चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) देश में जल्द ही बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. शाओमी के स्मार्टफोन्स को देश में काफी पसंद किया जाता है. वहीं देश में लोगों को बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स खूब पसंद आते हैं. ऐसे में शाओमी जल्द ही अपने स्मार्टफोन्स में 7500mAh तक की बैटरी उपलब्ध करा सकती है. इस बैटरी को लेकर फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है.

अगल-अगल बैटरी ऑप्शन की हो रही टेस्टिंग
टिप्स्टर Digital Chat Station ने Weibo पर दावा किया है Xiaomi अपने स्मार्टफोन्स के लिए विभिन्न फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन पर काम कर रहा है. कंपनी अपने फोन्स के लिए 5500mAh, 6000mAh, 6500mAh, 7000mAh और यहां तक की 7500mAh की बैटरी को टेस्ट कर रही है.
कंपनी इन बैटरी के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी को भी टेस्ट कर रही है. रिपोर्ट की मानें, तो 5000mAh की बैटरी और 120W की चार्जिंग या 5500mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग के साथ टेस्ट किया है. इस बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 18 मिनट का वक्त लगता है. वहीं 5500mAh की बैटरी को चार्ज होने में 34 मिनट का वक्त लगता है.
इसके अलावा कंपनी 6000mAh की बैटरी के साथ 120W की चार्जिंग को टेस्ट कर रही है, जिसे फुल चार्ज होने में 34 मिनट का वक्त लगता है. टिप्स्टर की मानें, तो Xiaomi 6500mAh की बैटरी के साथ 100W की फास्ट चार्जिंग टेस्ट कर रहा है, जिसे फुल चार्ज होने में 49 मिनट का वक्त लगता है.

Redmi Note 13 Turbo स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी नोट 13 टर्बो स्मार्टफोन पंच-होल स्टाइल स्क्रीन पर लॉन्च होगा. सामने आई जानकारी के मुताबिक यह 1.5के रेजोल्यूशन डिस्प्ले होगी जिसे ओएलईडी पैनल पर बनाया जाएगा. इस स्मार्टफोन स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है. Redmi Note 13 Turbo क्वालकॉम द्वारा हाल ही में पेश किए गए स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है. बता दें कि यह 4nm फेब्रिकेशन पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 3.0GHz तक की क्लॉक स्पीड पर चलता है.

सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Redmi Note 13 Turbo स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इस कैमरा सेंसर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक तथा शानदार फिल्टर्स मौजूद रहेंगे. फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 13 टर्बो में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है. सामने आई डिटेल्स के अनुसार यह फोन 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा सपोर्ट करेगा जो सोनी सेंसर होगा. इसके अलावा फोन में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और मैक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है.

पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 13 टर्बो स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है. वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 90वॉट फास्ट चार्जिंग दिए जाने की बात लीक में सामने आई है. चर्चा है कि यह रेडमी फोन वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट कर सकता है.