Xiaomi ने मंगलवार को भारत में एक इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को भी शोकेश किया. इस कार का नाम Xiaomi su7 है. इस कार की टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है और यह सिर्फ 3 सेकेंड से कम में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है.

Xiaomi ने बेंगलुरू में आयोजित इवेंट के दौरान वैसे तो स्मार्टफोन Redmi 13 5G को लॉन्च किया है, जो एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. इसके अलावा TWS और पावर बैंक को भी लॉन्च किया. इसके बाद कंपनी ने आखिर में इस कार पर से पर्दा उठाया. इस कार को भारत में अभी कंपनी ने लॉन्च नहीं किया है, सिर्फ इसे शोकेश किया है. लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है.

Xiaomi SU7 की कीमत और ड्राइविंग रेंज

Xiaomi SU7 Price की बात करें तो शाओमी की इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 2,15,900 चीनी युआन (लगभग 24.90 लाख) है. इस कार के चार वेरिएंट्स उतारे जा सकते हैं, एंट्री-लेवल, प्रो वेरिएंट, मैक्स वेरिएंट और लिमिटेड फाउंडर एडिशन. इस गाड़ी को दो बैटरी ऑप्शन्स में उतारा जा सकता है, एंट्री लेवल वेरिएंट में 73.6 kWh बैटरी और टॉप मॉडल में 101kWh बैटरी दी जा सकती है.

टॉप मैक्स वेरिएंट की टॉप स्पीड 265kmph होगी और कार 2.78 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेगी. ये वेरिएंट एक बार फुल चार्ज में 810 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि Xiaomi SU7 को सिर्फ भारत में शोकेस किया जा रहा है, कंपनी ने इस कार के भारत में लॉन्च की फिलहाल पुष्टि नहीं की है.

कैसा है डिजाइन

कंपनी ने दो कार को ग्लोबल स्तर पर अनवील किया है. कंपनी ने SU7 और SU7 Max को अनवील किया. कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट में इस कार को अनवील किया है. SU की फुल फॉर्म Speed Ultra है, यानी कि ये कार अल्टीमेट स्पीड का एक्सपीरियंस देगी. Xiaomi SU7 एक 4-डोर इलेक्ट्रिक सेडान कार है, जो 4997 एमएम लंबी, 1963 एमएम चौड़ी और 1455 एमएम ऊंची है. इस कार के व्हीलबेस 3000 एमएम है. कंपनी ने 2 बैटरी वेरिएंट के साथ इस कार को अनवील किया है.

कैसे हैं फीचर्स

Xiaomi SU7 में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है. इस कार में डी-शेप स्‍टेयरिंग व्‍हील दिया जाता है जिस पर क्रूज कंट्रोल से लेकर ऑडियो कंट्रोल्‍स को दिया गया है. कार में हेड-अप डिस्‍प्‍ले, कई ड्राइविंग मोड्स, 16.1 इंच की 3के अल्‍ट्रा क्लियर सेंट्रल कंट्रोल स्‍क्रीन, 56 इंच की एचयूडी, एलईडी लाइट्स, Adaptive Air suspension, Panoramic glass sunroof जैसे कई फीचर्स को दिया जाता है. सेफ्टी के लिए इसमें 16 एक्टिव फीचर्स को दिया गया है, जिसमें Lane Centering, Lane Change Assist, Lane Departure Warning, Emergency braking with pedestrian and cyclist monitoring जैसे फीचर्स शामिल हैं. इन फीचर्स से कार को 360 डिग्री सुरक्षा मिलती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H