मुंबई. इंडियन मोबाइल मार्केट में तेजी से पैर पसार रही शाओमी अब औऱ भी अक्रामक तरीके से मोबाइल मार्केट में अपनी धाक जमाने की फिराक में है. कंपनी ने इसके लिए विशेष योजना बना ली है.

चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी ने बेहद थोड़े समय में अपने मोबाइल फोन एमआई सीरीज से मोबाइल मार्केट में धमाका कर दिया. कंपनी अपनी कोरियन कंपिटीटर सैमसंग को कड़ी टक्कर देने के लिए अब पूरे देश में स्टोर नेटवर्क बढ़ाने का प्लान बना रही है. करीब 100 बिलियन यूएस डालर की हैसियत बेहद कम समय में बना लेने वाली चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी की नजर अब भारतीय मोबाइल मार्केट पर है. शाओमी ने एप्पल की तर्ज पर स्टोर खोलने का फैसला लिया जिसके तहत एमआई होम करके स्टोर इस मई में देश में खोला गया. कंपनी की योजना मई 2019 तक ऐसे 100 एमआई स्टोर खोलने की योजना है. इसके अलावा कंपनी कई मल्टी ब्रांड स्टोर्स के साथ टाई-अप कर रही है ताकि उनके शोरुम में भी कंपनी के मोबाइल और अन्य प्रोडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकें.

गौरतलब है कि भारतीय मोबाइल मार्केट में सैमसंग का खासा दबदबा है. जिसे चुनौती देने के लिए शाओमी ने प्लान बनाया है. कंपनी अगले एक साल में काफी एग्रेसिव तरीके से कस्टमर्स तक पहुंचने की योजना बना रही है. पिछले साल कंपनी ने भारत में आठ स्मार्टफोन लांच किए जबकि सैमसंग 40 से भी ज्यादा स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लांच कर चुकी है. 2018 में कंपनी 2-3 और नए माडल्स को भारतीय मार्केट में लांच करने की योजना बना रही है.

शाओमी ने बेहद कम समय में अक्रामक तरीके से मोबाइल मार्केट में अपनी जगह बनाई है. भारत में काफी तादाद में मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या को देखते हुए कंपनी अब तेजी के साथ इन तक अपनी पहुंच बनाने में जुट गई है. माना जा रहा है कि सालों तक भारतीय मोबाइल मार्केट में कब्जा जमाए सैमसंग को अगले कुछ दिनों में इस कंपनी से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.