दिल्ली. चीन की मशहूर फोन निर्माता Xiaomi के सीईओ लेई जून ने कहा है कि 20 हजार रुपये की कीमत से अधिक वाले सभी शाओमी स्मार्टफोन्स 5G से लैस होंगे.
कंपनी ने इसके लिए इस साल से करीब दस ऐसे माडल्स पर काम शुरु कर दिया है जो कि 5G सुविधा से लैस होंगे. Xiaomi पहले ही कुछ 5G फोन्स, जैसे Xiaomi Mi Mix 3 (5G) और Xiaomi Mi Mix Alpha लॉन्च कर चुकी है. इसके अलावा कंपनी 5G प्लस IoT रणनीति शुरू कर चुकी है ताकि अपने IoT सर्विस के विकास और उपयोग को बढ़ा सके.
Xiaomi अपने सब-ब्रांड रेडमी के भी मोबाइल फोन में ये सुविधा देगी. इसके लिए रेडमी के प्रीमियम फोन में भी अगले साल से ये सुविधा देने के लिए कंपनी ने कमर कस ली है. कंपनी अपनी अक्रामक मार्केटिंग और अफोर्डेबल कीमतों के चलते मोबाइल फोन मार्केट में तेजी से अपना विस्तार कर रही है.