इस समय मार्केट में फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन का क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है. जिसे देखते हुए Google, Motorola, Oppo समेत कई नामचीन स्मार्टफोन कंपनियां अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च कर रही हैं. हाल ही में Motorola ने भी अपना फोल्डेबल फोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. जिसके बाद अब Xiaomi भी अपना नेक्स्ट-जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन (foldable smartphone) Mix Fold 3 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारियों में जुट गया है. यह फोन अगले महीने दस्तक दे सकता है. जिसका सीधा मुकाबला मोटोरोला के नए फोल्डेबल फोन रेजर 40 से माना जा रहा है. तो आईए आपको इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन के स्पेक्स से लेकर कीमत तक की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

Mi Mix Fold 3 लॉन्च डिटेल

चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो (Weibo) पर कंपनी के लेटेस्ट फैक्ट्री अपग्रेड से जुड़े एक सवाल के जवाब में शाओमी के प्रेसिडेंट Lu Weibing ने कहा कि Mix Fold 3 स्मार्टफोन अगस्त 2023 में लॉन्च होगा. उन्होंने आगे बताया कि आने वाला फोल्डेबल फोन पिछले Mix Fold 2 की तुलना में ज्यादा मजबूत और पतला होगा. सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन को Galaxy Fold 4 से कड़ी टक्कर मिली थी.

कुछ रिपोर्ट्स में Xiaomi Mix Fold 3 के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का संकेत दिया गया है. इसकी प्रमुख विशेषता कम वजन और थिकनेस होगी. Xiaomi Mix Fold 2 को फोल्ड करने पर थिकनेस 11.2 mm की है. कंपनी के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप हाइंज हो सकता है जिससे गिरने पर इसकी रेजिस्टेंस की क्षमता बढ़ेगी. इसे व्हाइट कर्व्ड फ्रेम में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें दो जून लेंस के साथ Leica ट्यून्ड कैमरा हो सकते हैं. इसके डिस्प्ले के नीचे सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इसका बाहरी पैनल 6.5 इंच और इंटरनल डिस्प्ले 8.02 इंच फुल HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) का हो सकता है. इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ 16 GB का LPDDDR5x RAM और 1 TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती है.

कुछ लीक में पता चला है कि आने वाला मिक्स फोल्ड 3 स्मार्टफोन Flex मोड के साथ आएगा. और इसमें 4800mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी. बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन में फ्रंट कैमरे के लिए 5x पेरिस्कोप ज़ूम लेंस मिलने की उम्मीद है. पिछले मिक्स फोल्ड 2 की तरह ही उम्मीद है कि शाओमी का नया फोल्डेबल डिवाइस चीन तक ही सीमित रहेगा.