दिल्ली. ऐसा लगता है कि मोबाइल कंपनियां अब फोल्डेबल मोबाइल फोन बनाने में काफी दिलचस्पी दिखा रही हैं. दिग्गज फोन निर्माता सैमसंग ने मार्केट में फोल्डेबल फोन लांच करके इसकी शुरुआत कर दी. अब चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी भी फोल्डेबल मोबाइल फोन लांच करने जा रही है.

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी जल्द फोल्डेबल फोन लांच करने वाली है. इसके लिए कंपनी ने सारी तैय्यारी पूरी कर ली हैं. शाओमी ने पांच पॉप-अप कैमरा के साथ फोल्डेबल फोन का पेटेंट करा लिया है.

फोन की स्केच लीक हो गई है औऱ इसमें नॉच डिस्प्ले उपलब्ध नहीं होगा. फोन में 6.47 इंच की फुल-एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है. Qualcomm Snapdragon 730G chipset प्रोसेसर लगाया जाएगा.