दिल्ली। चीन की मशहूर फोन निर्माता कंपनी शाओमी अपना बहुप्रतीक्षित फोन एमआई 10 इस महीने 27 तारीख को दुनियाभर के कई बाजारों में लांच करेगी। इस फोन का इंतजार अरसे से किया जा रहा था।
कंपनी ने इस फोन को तीन अलग क्षमता की रैम के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट शामिल है। कंपनी ने इस फोन के पहले वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 3,999 यानि करीब 40,000 रुपये तो दूसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 4,299 यानि करीब 43,000 रुपये और तीसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 4,699 यानि करीब 47,000 रुपये रखी है।
कंपनी इसके साथ ही एमआई 10 प्रो भी लांच करेगी। जो कि तीन वैरिएंट के साथ लांच होगा। इसमें पहला 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, दूसरा 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और तीसरा 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने पहले वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 4,999 यानि करीब 50,000 रुपये, दूसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 5,499 यानि करीब 55,000 रुपये और तीसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 5,999 करीब 60,000 रुपये रखी है।