Elon Musk Xmail: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने जीमेल बंद होने की अफवाहों के बीच बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने संकेत दिया है कि वे गूगल के जीमेल को टक्कर देने के लिए एक नई ईमेल सेवा शुरू करेंगे, जिसका नाम Xmail होगा.

अब यदि मस्क एक्स मेल (Xmail) ला रहे हैं तो इसकी सीधी टक्कर गूगल के जीमेल से होगी. मस्क ने कहा कि कि एक्समेल जल्द आने वाला है. हाल में सोशल मीडिया पर जीमेल के बंद होने की जवाब दिया कि यह आ रहा है.  सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस: मस्क के इस ऐलान से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

यूजर ने लिखा-जीमेल (GMAIL) पर से मेरा भरोसा उठ गया है. एक ने लिखा-अब मैं अपना जीमेल (GMAIL) ठीक वैसे इस्तेमाल करूंगा, जैसे मैं हॉटमेल इस्तेमाल करता हूं. सिर्फ कबाड़ के लिए.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-