नई दिल्ली. एक पिता से गिफ्ट पाकर एक बेटी इतना खुश हो गई कि ये वीडियो इंटरनेट में छाया हुआ है. इस वीडियों को 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है, ये वीडियो एक पिता ने तब लिया जब वे अपनी बेटी को क्रिसमस का गिफ्ट दिया.

कल क्रिसमस है और इस मौके पर सभी एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं. मशहूर गायक जस्टिस मोजिका ने अपनी 2 साल की बेटी के साथ प्रैंक करने का सोचा और उसे क्रिसमस गिफ्ट में एक केला दिया.

इसके बावजूद, एरिया का जो रिएक्शन सामने आया उससे जस्टिस और उनकी पत्नी हैरान रह गए. जस्टिस मोजिका ने अपने ट्विटर अकाउंट में अपनी बेटी के रिएक्शन का एक वीडियो शेयर किया है. सिर्फ तीन दिन पहले शेयर की गई इस वीडियो को अब तक 20 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.