Yahya Sinwar Death Video: इजारयल (Israel) की सेना ने हमास (Hamas) के नए मुखिया याह्या सिनवार भी मारा गया है। इजारयली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu ) ने खुद इसकी पुष्टि की है। इजरायली सेना (IDF) ने 17 अक्टूबर को किए एक हमले में याह्या सिनवार को मार गिराया। वहीं हमास आतंकी संगठन के आका याह्या सिनवार के मरने से ठीक पहले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह चेहरा ढंक कर सोफे पर बैठा है। उसके चेहरे पर मौत का खौफ साफ दिख रहा है। उसने इजरायली ड्रोन पर डंडा फेंक कर उसे गिराने का प्रयास भी किया। इसके बाद इजरायली सेना ने उस इमारत पर गोले बरसा दिए और हमास के क्रूर चीफ याह्या सिनवार का अंत हो गया।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल भेजने वाले चर्चित अधिकारी समीर वानखेड़े की पॉलिटिक्स में एंट्री, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव- Sameer Wankhede

बता दें कि IDF ने जानकारी दी कि उन्होंने हमास हमले के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार को मार गिराया है। उसके अलावा 2 और लोग भी मारे गए है। इस बीच हमले से जुड़ा एक ड्रोन शॉट भी इजरायल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

आपको! शर्म आनी चाहिए जीतनराम मांझी जी… बिहार में शराब से 45 मौत पर केंद्रीय मंत्री की असंवेदनशीलता वाले बोल, कहा- 13-14 करोड़ आबादी है, यहां कुछ ना कुछ होता रहता है- Jitan Ram Manjhi

वीडियो में याह्या सिनवार के आखिरी पलों को दिखाया गया है। इसमें सिनवार आखिरी दम तक इजरायली फौजियों से लड़ता रहा है। गाजा में सिनवार और उसके साथियों के साथ इजरायली सैनिकों की मुठभेड़ हुई है. जिसके बाद याह्या सिनवार एक टूटी-फूटी इमारत में जाकर छिप जाता है। वह जख्मी लग रहा है। धूल और राख से ढंका हुआ है। उसके चेहरे पर नकाब है।

बिहार में जहरीली शराब से 45 की मौतः उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बड़ा दावा, बोले- शराब के धंधे से राजद के लोग जुड़े, राजनीति पारा गरम- Vijay Kumar Sinha 

इमारत में याह्या है या नहीं इसकी जांच के लिए इजरायली सैनिक ड्रोन अंदर भेजते हैं। ड्रोन अंदर जाता है तो सिनवार सोफे पर बैठा हुआ दिखता है। ड्रोन को देखकर सिनवार शांत बैठा रहता है। एक सोफे पर जख्मी हालत में बैठा हुआ है और ड्रोन की तरफ ताक रहा है। इसके अलावा वो एक छड़ी के मदद से ड्रोन को गिराने की कोशिश भी करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद ड्रोन वहां से हट जाता है। फिर इजरायली फोर्स इमारत पर टैंक से गोले दागते हैं. वह मारा जाता है. जिसकी पुष्टि बाद में होती है।  

‘खान यूनिस का कसाई’ याह्या सिनवार मारा गया… PM बेंजामिन नेतन्याहू बोले- हिसाब बराबर, लेकिन जंग अभी भी जारी, हमास की टॉप लीडरशिप का खत्मा- Yahya Sinwar Death

DNA टेस्ट से हुई याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि
इजरायली सेना द्वारा बुधवार को किए गए हमले के बाद जब गुरुवार (17 अक्टूबर) को इमारत की तलाशी लेने के लिए पहुंचे तो उन्हें एक शख्स दिखा, जो याह्या सिनवार की तरह दिख रहा था। इस बात की पुष्टि करने के लिए सेना ने DNA टेस्ट करने का फैसला लिया और पता लगाने की कोशिश की, जो व्यक्ति मरा है क्या वो वाकई में सिनवार है। हालांकि, खुशकिस्मती से DNA टेस्ट से इस बात पर मुहर लग गई की मारा गया शख्स हमास का सबसे खूंखार व्यक्ति सिनवार ही था, जिसने इजरायल के नाक में दम करके रख दिया था।

Rail Ticket Reservation New Rule: रेलवे रिजर्वेशन का नियम बदला, अब 120 नहीं इतने दिन पहले शुरू होगी बुकिंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H