सड़क पर Yamaha RX 100 के पुराने मॉडल को देखकर क्या आपका भी मन ललचा जाता है? अगर आप कहेंगे हां, तो तैयार हो जाइए. जापानी कंपनी यामाहा ने RX 100 नेमप्लेट के साथ बाइक नए सिरे से पेश करने की तैयारी कर ली है. यामाहा इंडिया के चेयरमैन ने इस बात की पुष्टि की है. यही नहीं, कंपनी कुछ नए एडवेंचर बाइक्स के मॉडल भी लॉन्च करने वाली है.
RX 100 को कंपनी मॉडर्न रेट्रो डिजाइन थीम के साथ लॉन्च कर सकती है. यह 4-स्ट्रोक इंजन के साथ आएगी. यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में RE Hunter 350 (रॉयल एनफील्ड हंटर 350) और Classic 350 (क्लासिक 350), Jawa 42 (जावा 42), Yezdi Roadster (येज्दी रोडस्टर) और Honda CB350 (होंडा CB350) जैसी बाइक्स को टक्कर दे सकती है.
इसी तरह यामाहा नई मोटरसाइकिलों की एक बड़ी रेंज लॉन्च करने की तैयारी में है. इसमें 150cc से लेकर MT-07, MT-09 और YZF-R7 जैसी बड़े इंजन वाली पाॅवर फुल बाइक्स तक शामिल हैं. कंपनी ने अभी तक भारतीय बाजार में ADV लॉन्च नहीं किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापानी कंपनी भारतीय बाजार में 125cc से 155cc एडवेंचर बाइक लाने पर विचार कर रही है. यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना के मुताबिक ADV देश में अपनी व्यापक लोकप्रियता के कारण फोकस में है. कंपनी एक FZ-X आधारित स्यूडो-ADV या WR 155R पेश कर सकती है, जो एक बेहतर ऑफ-रोडर है. WR 155R Yamaha की सबसे दमदार ऑफ-रोडर है.
Yamaha WR 155R में 155.1cc इंजन मिलता है. यह 16 bhp का पॉवर और 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में 21-इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील मिलते हैं जो डुअल पर्पस टायरों पर चलती हैं. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 245 mm है, जो इसकी ऑफ-रोड क्षमताओं को बेहतर बनाता है. इस एडवेंचर मोटरसाइकल में 8-लीटर फ्यूल टैंक मिलता है. अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक Yamaha WR 155R मोटरसाइकिल की कीमत Hero XPulse 200 की तुलना में काफी ज्यादा हो सकती है.