मुंबई. यामाहा अपनी स्टनिंग बाइक्स के लिए जानी जाती है. कंपनी ने 2014 में रियर डिस्क ब्रेक वैरिएंट लांच किए थे. इनकी बेहद तारीफ की गई थी. कंपनी की एफजेड और फेजर 150 बाइक्स में इस आप्शन के न होने से यामाहा के चाहने वाले बेहद निराश थे. आखिरकार इस जैपनीज बाइक मेकर ने एफजेड-एस सीरीज में रियर डिस्क ब्रेक आप्शन उपलब्ध करा दिया है.
भारत में एफजेड सीरीज के दस साल पूरे होने पर यामाहा ने इस सीरीज की बाइक में 220 एमएम का रियर डिस्क ब्रेक आप्शन उपलब्ध कराया है. इस फीचर के साथ ही कंपनी ने नए स्टनिंग आरमाडा ब्लू कलर और स्पोक अलाय व्हील, नई मिरर डिजायन औऱ नए ग्राफिक्स के साथ कस्टमर्स के सामने पेश किया है.
13.2 पीएस की ताकत और 12.8 एनएम के टार्क और 5 स्पीड गियरबाक्स के साथ कंपनी ने इस सीरीज को लांच किया है. कंपनी एफजेड-एस वर्जन को 86,000 की स्टार्टिंग प्राइस के साथ मार्केट में लांच कर रही है. इसके साथ ही इसका 149 सीसी का ताकतवर इंजन हर रोड पर आरामदायक सफर उपलब्ध कराता है.
यामाहा की इस सीरीज के चाहने वालों का अलग वर्ग है. जिनकी कई जरूरतें पिछली सीरीज की बाइक से नहीं पूरी हो रही थी. यामाहा ने इस सीरीज को नए ग्राफिक, डिजाइन औऱ पावर के साथ लांच करके एफजेड सीरीज के चाहने वालों की ज्यादातर डिमांड को पूरा करने की कोशिश की है. इतने सारे फीचर्स के साथ सिर्फ 86,000 की कीमत कहीं से भी कस्टमर के लिए घाटे का सौदा नहीं है. अगर आप भी बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं और आपको पावर पैक्ड परफारमेंस चाहिए तो यामाहा की एफजेड सीरीज आपके लिए शानदार आप्शन हो सकती है.