एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हक’ (HAQ) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म ऐतिहासिक शाह बानो (Shah Bano) मामले से प्रेरित है, जो न्याय, पहचान और आस्था के विषयों पर आधारित है. इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जा चुका है. सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है

राष्ट्रवादी टैग को किया खारिज

बता दें कि फिल्म ‘हक’ (HAQ) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान यामी गौतम (Yami Gautam) से सवाल पूछा गया कि हाल के वर्षों में उन्होंने जिस तरह की फिल्में चुनी हैं, उनके कारण उन्हें अक्सर ‘राष्ट्रवादी’ कहा जाता है. इस पर उनका क्या कहना है? इस पर उन्होंने हंस कर इस लेबल को खारिज कर दिया है.

Read More – Diljit Dosanjh ने शेयर किया Charmer गाने का वीडियो, धमाकेदार डांस करते दिखीं Sanya Malhotra …

वहीं, राष्ट्रवादी का टैग दिए जाने पर यामी गौतम (Yami Gautam) ने कहा, ‘लेबल है, मुझे पता भी नहीं है. अगर है तो लोगों का काम है कुछ न कुछ कहना. ये नहीं तो कुछ और लेबल, फिर कुछ और, फिर कुछ और. पहले कुछ और था. पहले कुछ अंडररेटेड लेबल था. उससे पहले कुछ और था. यह बदलता रहता है. मैं वो सब नहीं जानती हूं.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

अपने किरदार पर बोलीं यामी

बता दें कि यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपने किरदार पर बात करते हुए बताया कि फिल्म ‘हक’ (HAQ) उनके लिए सिर्फ एक कोर्टरूम ड्रामा नहीं था. एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह विषय सार्वजनिक जीवन में रहा है. मैं हमेशा सोचती हूं कि शाजिया जैसी महिला को किस तरह की ताकत और साहस की जरूरत रही होगी. अगर मुझे ऐसी महिलाओं की कहानी कहने के मौके मिलते हैं, तो मैं जरूर कहूंगी.’