राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़कर खतरे के निशान को पार कर गया है। मंगलवार सुबह यमुना का स्तर 205.80 मीटर दर्ज किया गया, जो कि खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है। स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने बताया कि ओल्ड रेलवे ब्रिज (लोहे का पुल) को मंगलवार शाम 4:00 बजे से अगले आदेश तक यातायात और आम लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान ट्रैफिक को हनुमान सेतु, राजा राम कोहली मार्ग और गीता कॉलोनी रोड से डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे पुराने लोहे के पुल और आसपास के इलाकों में जाने से बचें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुराना लोहे का पुल (ओल्ड रेलवे ब्रिज) आज 2 सितंबर 2025, शाम 4:00 बजे से अगले आदेश तक बंद रहेगा। इस दौरान पुल पर दोनों दिशाओं से यातायात और आम जनता की आवाजाही पूरी तरह रोक दी जाएगी।
डायवर्जन पॉइंट
हनुमान सेतु के नीचे
पुराना लोहे का पुल (पश्चिम दिशा में)
बेला रोड (लाल किले के पीछे बंद सड़क)
पुराना लोहे का पुल (पूर्व दिशा में)
दिल्ली में बंद होंगे 31 मोहल्ला क्लीनिक, कर्मचारियों को स्थानांतरित करने के निर्देश
वैकल्पिक मार्ग (Alternative Routes)
आईएसबीटी कश्मीरी गेट/पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन/लाल किला की ओर से: हनुमान सेतु के नीचे से डायवर्ट → आउटर रिंग रोड → राजा राम कोहली मार्ग लूप → गीता कॉलोनी रोड
राजघाट/शांति वन की ओर से (बेला रोड होते हुए): बेला रोड टी-पॉइंट से डायवर्ट → शांति वन चौक → राजा राम कोहली मार्ग → गीता कॉलोनी रोड
उत्तर-पूर्वी दिल्ली (शाहदरा/सीलमपुर/शास्त्री पार्क) से: पुश्ता रोड से डायवर्ट → राजा राम कोहली मार्ग लूप → रिंग रोड
पूर्वी दिल्ली (अक्षरधाम/मयूर विहार/पांडव नगर) से: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर/गीता कॉलोनी रोड टी-पॉइंट से डायवर्ट → गीता कॉलोनी फ्लाईओवर → शांति वन चौक → रिंग रोड (एमजीएम)
पुलिस की यात्रियों के लिए सलाह
पुराने लोहे के पुल और आसपास की सड़कों से बचें, यात्रा में अतिरिक्त समय रखें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा उपयोग करें, केवल निर्धारित पार्किंग स्थल का इस्तेमाल करें, ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
वाहन चालक धैर्य और संयम रखें।
ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
किसी भी ताज़ा जानकारी या मदद के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स देखें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक