लखनऊ। यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 68 के पास दर्दनाक हादसा हो गया. सड़क पर पलटे एक टैंकर में तेज रफ्तार इनोवा जा घुसी. हादसे में मौके पर ही सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सातों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 11 बजे नोएडा की तरफ से आ रहा टैंकर का टायर फट गया. इससे टैंकर बेकाबू होकर दूसरी तरफ सड़क पर पलट गया, जिसके बाद आगरा की तरफ से आ रही इनोवा से उसकी जबर्दस्त टक्कर हो गई. हादसे में इनोवा सवार दंपती, उसके बेटे, दो रिश्तेदार और चालक की मौत हो गई.
दुर्घटना की सूचना के बाद नौहझील पुलिस मौके पर पहुंची और एक्सप्रेस-वे के कर्मियों के साथ इनोवा को काटकर फंसे शवों को बाहर निकाला.