नई दिल्ली. आखिरकार छह दिन बाद यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर से नीचे आ गया है. अब यमुना में बाढ़ का खतरा फिलहाल टल गया है.
यमुना का जलस्तर बीते 12 जुलाई की देर रात खतरे के निशान को पार कर गया था. उसके बाद अब तक के अपने अधिकतम जलस्तर 208.66 मीटर तक पहुंचा था. पानी लाल किले तक पहुंच गया था, जिसकी वजह से रिंग रोड पर ट्रैफिक बाधित हो गया था. इस बीच आईटीओ के इलाके में यातायात सेवा बहाल कर दी गई. इससे पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए शहर के मध्य में आना-जाना आसान हो गया है. दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आईटीओ पर यातायात बहाल हो गया है. मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस बना रहा.
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी
उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर तेज बारिश अब भी जारी है. हरिद्वार, ऋषिकेश तथा अन्य जगहों पर पुलिस द्वारा लोगों को नदी तटों से दूर रहने तथा नदी किनारे बसे लोगों को वहां से हटने के लिए मुनादी की जा रही है.