बॉलीवुड में चर्चित डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की आगामी फिल्म रामायण (Ramayana) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. लंबे समय से इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर चर्चा चल रही थी और अब इस महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट में ‘रावण’ की भूमिका निभाने वाले अभिनेता का नाम फाइनल हो गया है. फिल्म KGF फेम सुपरस्टार यश (Yash) इस किरदार को निभाने वाले हैं.

बता दें कि सुपरस्टार यश (Yash) ने अपनी दमदार अभिनय और करिश्माई व्यक्तित्व के चलते KGF सीरीज से भारतीय सिनेमा में नई पहचान बनाई है. अब वो रावण के रूप में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की यह फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित होगी, जिसमें यश का किरदार बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. रावण के किरदार में यश को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है और इस कास्टिंग ने फिल्म को लेकर उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

फिल्म को लेकर यश (Yash) ने कहा कि उन्हें जब रामायण के बारे में पहली बार बताया गया तब वे प्राइम फोकस और डीएनईजी के नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) से बात कर रहे थे. उनकी सोच से काफी इंप्रेस हुए. इसके बाद जब नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) ने पूछा कि क्या वो फिल्म में रावण का रोल निभाना चाहेंगे? तब यश ने जवाब दिया कि अगर किरदार को किरदार की तरह ट्रीट किया जाए और अगर ये आज नहीं होता है तो मूवी नहीं होगी. रावण का किरदार अट्रैक्ट करने वाला है. मैं किसी और वजह से नहीं करता.’

सबसे रोमांचक रोल

यश ने आगे कहा कि ‘अगर मेरे पास आप कोई और किरदार लेकर आते तो मेरा जवाब नहीं होता. मेरे लिए रावण का किरदार रोमांचक है. एक्टर के तौर पर इस रोल को निभाने के लिए एक्साइटेड हूं. उम्मीद है कि ये यूनीक अप्रोच होने वाली है.’ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘रामायण’ फिल्म का प्री प्रोडक्शन काम तेजी से हो रहा है. कुछ वक्त पहले एक फोटो सेट से लीक हुई थी. जिसमें रणबीर कपूर और साई कॉस्ट्यूम में नजर आए थे.’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

‘केजीएफ’ ने तोड़े थे रिकॉर्ड

साउथ स्टार यश की ‘केजीएफ’ (KGF) फिल्म के दोनों पार्ट ने तहलका मचा दिया था. इस फिल्म में यश की एक्टिंग और धमाकेदार एक्शन ने सभी को इंप्रेस कर दिया था. यहां तक कि इसके कलेक्शन ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था. नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने पहले दंगल और छिछोरे जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, रामायण को बड़े पैमाने पर पेश करने की योजना बना रहे हैं.