Yashasvi Jaiswal: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले ही सीरीज हार चुकी है और अब उसका लक्ष्य वाइटवॉश से बचना है. यह मैच युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल के लिए बेहद खास है. वो टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. इसके लिए उन्होंने बल्ले से कमाल करना होगा.

युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पुणे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 65 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल थे. इस प्रदर्शन से यशस्वी 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अब अगर वो मुंबई टेस्ट में भी 3 सिक्स जमा देते हैं तो इतिहास रच देंगे.

ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यशस्वी

फिलहाल एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के नाम है, जिन्होंने 2014 में 33 छक्के लगाए थे. यशस्वी उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं. इस युवाबैटर ने अब तक 2024 में 31 छक्के लगाए हैं. अब मुंबई टेस्ट में 3 छक्के और लगाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा.

एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के

ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)- 33 छक्के (2014)
यशस्वी जायसवाल (भारत)- 31 छक्के (2024)
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)- 26 छक्के (2022)

यशस्वी जायसवाल का शानदार टेस्ट करियर

यशस्वी ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।. उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 59.65 की औसत से 1372 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक, 2 दोहरे शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 159 चौके और 35 छक्के निकले हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक