Yashasvi Jaiswal: घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले जायसवाल का मुंबई छोड़ना फैंस के लिए चौंकाने वाला है. जानिए पूरी खबर..

Yashasvi Jaiswal: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. राजस्थान रॉयल्स शुरुआती 3 में से 2 मैच हार चुकी है. टीम के सलामी ओपनर यशस्वी जायसवाल तीनों ही मैच में फ्लॉप रहे. पहले तीन मैचों में उनके बल्ले से 1, 29 और 4 रन की पारी निकलीं. इस बीच इस खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले जायसवाल अब गोवा से खेलना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को ईमेल लिखकर NOC मांगी है. MCA के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है और कहा कि उन्होंने गोवा जाने का कारण निजी बताया है.

मुंबई छोड़कर गोवा क्यों जा रहे हैं जायसवाल?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जायसवाल गोवा टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. हालांकि, अभी इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जायसवाल से पहले अर्जुन तेंदुलकर भी मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेल चुके हैं.

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में नहीं खेले थे जायसवाल

17 फरवरी 2025 को विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए जायसवाल टीम में शामिल थे, लेकिन टखने में दर्द की वजह से उन्होंने खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद से ही वो इस टीम के लिए नहीं खेले. आखिरी बार वो 23 जनवरी 2025 को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के लिए रणजी मैच खेलते नजर आए थे.

मुंबई टीम ने बनाया हीरो

मुंबई वही टीम है, जिसने यशस्वी जायसवाल को बनाया. इस टीम के दम पर ही उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई. जायसवाल अंडर-19 के दिनों से ही मुंबई के लिए खेलते आ रहे हैं. उन्होंने साल 2019 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इसके बाद खूब रन बनाए और भारतीय टीम के ओपनर बन गए, लेकिन अब उन्हें लेकर आ रही यह खबर फैंस को चौंका रही है.

कैसा है यशस्वी जायसवाल का घरेलू क्रिकेट करियर?

यशस्वी जायसवाल ने साल 2019 में मुंबई के लिए डेब्यू किया और लगातार बढ़िया प्रदर्शन करते रहे. अब तक 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 60 से ज्यादा की औसत से उन्होंने 3712 रन बनाए हैं. उनके नाम 13 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं. मुंबई ने उन्हें हमेशा ही सपोर्ट किया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H