भोपाल। कोलारस विधानसभा में उपचुनाव में मध्यप्रदेश की मंत्री यशोधरा राजे का एक और विवादित वीडियो सामने आ गया है. यशोधरा प्रचार के लिए आदिवासियों के बीच गई थीं. उनसे लोगों ने इलाके के लिए सड़क मांगी तो उन्होंने पूछ लिया कि पहले जो इलाके को बिजली मिली है उसे वापस ले लूं. इससे पहले यशोधरा इसी उपचुनाव के प्रचार में बीजेपी को वोट देने पर ही विकास करने की बात कहकर विवादों में आ चुकी हैं.

दरअसल, प्रचार के दौरान यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि ‘बिजली तो आ गई है ना’ तो इसके जवाब में आदिवासी महिलाओं ने कहा कि कि सड़क भी बन जाती तो अच्छा रहता. इतना सुनते ही यशोधरा राजे के तेवर बदल गए. यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि अगर ऐसी बात है तो बिजली वापिस ले लू क्या ? इसके बाद वह यह भी कहती हुई सुनाईं दे रहीं है कि स्वर्ग भी एक दिन में नहीं बनता. बिजली मिल गई तो बोलो राम राम !

यह मामला आदिवासी बस्ती भाड़ौता का है. यशोधरा राजे सिंधिया का यह वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पहले के विवादित बोल पर उन्हें चुनाव आयोग नोटिस जारी कर चुका है. चुनाव आयोग ने 3 दिन में नोटिस का जवाब देने को कहा है. लेकिन, इससे पहले ही अब यह दूसरा वीडियो भी सामने आ गया है.

देखिए मंत्री जी ने क्या कहाँ

https://youtu.be/GgNq_hhzV_Q