CK Nayudu Trophy 2024: कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 टूर्नामेंट में हरियाणा के बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने मुंबई के खिलाफ मैच की पहली पारी में 428 रन बनाकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने अपनी इस शानदार पारी की बदौलत इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले धाकड़ बल्लेबाज समीर रिजवी का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है, जो उन्होंने इसी साल फरवरी में बनाया था। यशवर्धन टूर्नामेंट के 52 साल के इतिहास में 400 का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

बता दें कि मौजूदा कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में यशवर्धन दलाल ने अपनी मैराथन पारी के दौरान 60 प्रतिशत (256) रन बाउंड्री से बनाए। इस दौरान उन्होंने 463 गेंदों में चौके से 184 और छक्के से 72 रन स्कोर किए। इतना ही नहीं, यशवर्धन ने 172 रन दौड़कर बनाए, जिनमें 159 रन सिंगल से, 10 रन डबल से और 3 रन ट्रिपल से बनाए।

समीर रिजवी का महारिकॉर्ड किया ध्वस्त

यशवर्धन दलाल ने अपनी पारी के दौरान उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी का महारिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। समीर ने पिछले सीजन में 312 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जो टूर्नामेंट के इतिहास का हाईएस्ट स्कोर था। यह पहला मौका नहीं है, जब यशवर्धन ने बड़ी पारी खेलकर सभी का ध्यान खींचा है। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2021 में अंडर-16 लीग मैच में 237 रन की पारी खेली थी। उस मैच में हरियाणा ने 40 ओवर के मैच में 452 रन बनाए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H