Mushaal Hussein Mullick: आतंकी फंडिंग मामले में जेल में बंद जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के चीफ यासीन मलिक (Yasin Malik ) की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पत्र लिख कर मदद मांगी है। उन्होंने बुधवार को विपक्ष के नेता राहुल से अपने पति के लिए संसद में बहस शुरू करने की गुजारिश की। उन्होंने दावा किया कि मलिक जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) में शांति ला सकते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीयों का बजा डंका, सात समुंदर पार लहराया जीत का परचम, लिस्ट देखकर आप भी करेंगे गर्व- Indian Origin Candidates Victory List

मुशाल हुसैन मलिक ने कहा, “यासीन, 2 नवंबर से जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। यह भूख हड़ताल उनके हेल्थ पर बुरा असर डालेगी और एक ऐसे व्यक्ति की जिंदगी को खतरे में डालेगी, जिसने सशस्त्र संघर्ष को त्यागकर अहिंसा की अवधारणा में यकीन करने का रास्ता चुना।

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर मणिशंकर अय्यर हुए दुखी, कहा- ‘ऐसे चरित्र का आदमी जो वेश्याओं के साथ…’,- Mani Shankar Aiyar

बता दें कि मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की पूर्व सहायक मुशाल हुसैन ने यासीन मलिक के खिलाफ “तीन दशक पुराने देशद्रोह के मामले” का जिक्र करके एक नई चर्चा शुरू कर दी है। यासीन मलिक के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मौत की सजा की मांग की है।

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के नए राष्ट्रपति, दे रहे विक्ट्री स्पीच, विश्व के नेताओं का बधाई देने का सिलसिला शुरू

पाकिस्तानी पत्रकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुशाल मलिक ने राहुल गांधी से अपने पति यासीन मलिक को बचाने की अपील की है, जो तेजी से बिगड़ते स्वास्थ्य के बीच तिहाड़ जेल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने ICU में ट्रांसफर करने की गुजारिश की है और न्यायिक उपेक्षा की चेतावनी दी, क्योंकि एनआईए 30 साल पुराने देशद्रोह के मामले में मौत की सजा की मांग कर रही है।

PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को शानदार जीत पर दी बधाई, दिया ये खास संदेश- PM Modi Congrats Donald Trump

NIA ने मलिक के लिए मांगी है मौत की सजा

मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सहायक रह चुकी मुशाल ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में 3 दशक पुराने राजद्रोह मामले में मलिक के खिलाफ जारी मुकदमे की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया है, जिसमें राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानी कि NIA ने उसे मौत की सजा देने का अनुरोध किया है। NIA ने इस मामले में एक अपील दायर करके मलिक को फांसी की सजा देने की मांग की है। एजेंसी ने 2017 के इस केस में मलिक सहित कई व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी।

Article 370: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी का प्रस्ताव पास, BJP विधायकों ने प्रस्ताव की कॉपी फाड़ी, जमकर मचा बवाल

2022 में हुई थी उम्रकैद की सजा 

यासीन मलिक खुद दिल्ली हाई कोर्ट में NIA द्वारा दायर अपील पर बहस कर रहे हैं, जिसमें आतंकी फंडिंग मामले में उनके लिए मौत की सजा की मांग की गई है. एनआईए ने 2017 के आतंकी फंडिंग मामले में मलिक सहित कई व्यक्तियों के खिलाफ आरोप दायर किए, जिन्हें उनके खिलाफ आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद 2022 में एक ट्रायल कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

Viral Video: पीली साड़ी वाली भाभी पुलिस वाले के साथ जबरन डांस करने लगी, परेशान हो भाग निकला जवान- Pili Saree Wali Bhabhi Bold Dance

मुशाल ने मामलों को बताया मनगढ़ंत

मुशाल ने कहा, ‘मलिक पर 35 साल पुराने केस में भारत के खिलाफ जंग छेड़ने का मुकदमा चलाया जा रहा है और अब NIA उसके खिलाफ दर्ज मनगढ़ंत मामलों में उसके लिए मौत की सजा की मांग कर रहा है। मैं आपसे (राहुल) आग्रह करती हूं कि आप संसद में अपने उच्च नैतिक और राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करें और यासीन मलिक के केस पर एक चर्चा शुरू करें, जो जम्मू कश्मीर में ‘दिखावटी’ नहीं, बल्कि वास्तविक शांति कायम करने का जरिया बन सकता है।

Donald Trump Victory Speech VIDEO: मेरी हर सांस अमेरिका के लिए, ये इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण…’ US चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप की हुंकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H