सत्यपाल राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ के कलाकार किसी से कम नहीं है. वे अब बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रहे हैं. इस बार प्रदेश के दो युवा कलाकारों ने बॉलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों कलाकार हैं आयुष श्रीवास्तव और सोमी खान. दोनों जी म्यूजिक के एलबम अर्जियां में नजर आ रहे हैं. अर्जियां के ये आंखें भीग जाएगी, हंसना भूल जाएंगे…गाने के प्रमोशन के सिलसिले में मुंबई से रायपुर पहुंचे. इसमें आयुष और सोमी मुख्य भूमिका में हैं. जिसे शाहिद माल्या ने गाया है. गाने को धीरज कुमार ने लिखा है और संगीत प्रखर वर्मा ने दिया है.
अभिनेता आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि अर्जियां गाने के प्रमोशन के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं, ये आंखें भीग जाएगी हंसना भूल जाएंगे… रोमांटिक गाना है, जो प्यार पर आधारित है. इसे शाहिद माल्या ने गाया है, जो बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर है. अर्जियां गाने के लिए पूरी टीम ने काफ़ी मेहनत की है. गाने को मुंबई में फिल्माया गया है. इस गाने को रविवार यानि 29 अक्टूबर को रायपुर में लॉन्च किया गया और कुछ ही घंटों में अच्छी ख़ासी व्यूज मिल गई है.
आयुष ने बताया कि ये गाना सभी साधनों में उपलब्ध है. ख़ासकर जी के सभी चैनल, वेबसाइट, ट्विटर व फ़ेसबुक, सभी जगह अपलोड है. बता दें कि आयुष फ़िल्म हंसा एक संयोग में लीड रोल कर चुके हैं.
अभिनेत्री सोमी ने बताया कि यह गाना पूरी तरह से रोमांटिक है, जिसमें एक लड़का-लड़की को चाहता है और प्रोपोज़ करता है, लेकिन उसका काम नहीं बनता. फिर आगे जाके लड़के का एक्सीडेंट हो जाता है. लड़की को और रीयलाईज्ड होता है. फिर दोनों में प्यार हो जाता है. तो वहीं अभिनेत्री ने पब्लिक से अपील करते हुए कहा कि इस गाने को शूट में हमने काफ़ी मेहनत की है और गाना भी बहुत शानदार है, जिस तरह से आपका प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. इसी तरह आप बनाए रखिए. जितना हो सके लाईक और शेयर जरूर करें.
सूट के दौरान की यादों को साझा करते हुए कहा कि हमारी बहुत अच्छी टीम होने के कारण कठिन से कठिन काम आसानी से होता गया, जो आज आपके तमाम साधनों में उपलब्ध है.
गायक शाहिद माल्या ने दिए कई हित गाने
गायक शाहिद माल्या ने उड़ता पंजाब के सुपरहिट गीत एक कुड़ी सड्डा रंग, एक कुड़ी जिदा नाम मोहब्बत गुम है को आवाज दिया है. मौसम फिल्म के टाइटल सांग रब्बा मैं तो मर गया को गाया है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. स्टूडेंट ऑफ द ईयर के मस्ती भरे गाने कुक्कड कमाल द को भी आवाज दी है.
टीम के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ की जनता से प्यार और सहयोग की अपील की है. ये रोमांटिक गाना यूट्यूब समेत तमाम म्यूजिक साइट पर मौजूद है. लोग इस गाने को काफी पंसद कर रहे हैं. खासकर युवा वर्ग गाने को पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक करीब दो लाख लोग देख चुके हैं.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cao-8HwCcC4[/embedyt]