Year Ender 2022 : रायपुर. गुजरे साल के दौरान छत्तीसगढ़ में कई बड़ी घटनाएं हुईं, जिसके लिए साल 2022 को याद किया जाएगा. साल 2022 की विदाई का वक्त आ गया है, मगर इस वर्ष छत्तीसगढ़ में घटी कई घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया, इनमें से एक सक्ती जिले में बोरवेल में गिरे राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन था. वहीं रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सरकारी हेलिकॉप्टर अगस्ता वैस्टलैंड क्रैश होने से दोनों पायलट की मौत हो गई थी. ऐसे ही आज हम आपको छत्तीसगढ़ की प्रमुख घटनाएं बता रहे, जो हमेशा याद किए जाएंगे.
राहुल को बचाने 105 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
2022 में घटित घटनाओं में ग्राम पिहरिद का बोरवेल हादसा प्रमुख रहा. 10 जून 2022 दोपहर 2 बजे सक्ती जिले के मालखरौदा के ग्राम पिहरिद का 11 साल का राहुल साहू 65 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था. धीरे धीरे यह खबर आग की तरह पूरे देशभर में फैल गई और शासन-प्रशासन का पूरा अमला राहुल साहू को बचाने में जुट गया और दिन रात एक करके 105 घंटे बाद राहुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. SDRF, NDRF और सेना ने इस ऑपरेशन को बिना रुके अंजाम दिया. इसे देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन बताया जा रहा है.
हेलिकॉप्टर क्रैश होने से दो पायलेटों की हुई थी मौत
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर 12 मई की रात सरकारी हेलिकॉप्टर अगस्ता वैस्टलैंड क्रैश हो गया था. चॉपर में मौजूद दोनों पायलट्स गोपाल कृष्ण पांडा और एपी श्रीवास्तव की मौत हो गई थी. लैंडिंग के दौरान चॉपर तेजी से जमीन से टकराया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. इसे मिलिट्री और रेस्क्यू के इस्तेमाल में भी उड़ाया जाता है.
हादसे में माता-पिता की मौत, सरकार ने बच्ची को लिया गोद
कुम्हारी के निर्माणाधीन फ्लाईओवर में बाइक से जा रहे पति-पत्नी चंगोराभाठा रायपुर निवासी आजू राम और निर्मला देवांगन की ब्रिज से गिरने से मौत हो गई थी. बाइक में बैठी बच्ची घायल हो गई थी. माता-पिता की मौत के बाद उनकी बच्ची अनाथ हुई थी. इस बच्ची को भूपेश सरकार ने गोद लेने का निर्णय लिया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि बच्ची की सभी जिम्मेदारी अब सरकार की है.
दुर्ग में सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या
दुर्ग जिले के अमलेश्वर में यूपी और बिहार से पहुंचे लुटेरों ने सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी सामने आया था, जिसमें दो बदमाश बेखौफ होकर दिनदहाड़े गोली मारते हुए दिख रहे थे. दुर्ग पुलिस बदमाशों को पकड़ने लगातार नाकेबंदी कर रही थी, लेकिन समय बीतने के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी, जिसमें यूपी और बिहार से पहुंचे इन लुटेरों ने सोने-चांदी के जेवर लेकर छत्तीसगढ़ से फरार हो गए थे. पुलिस ने घटना में चार आरोपियों को यूपी और बिहार से गिरफ्तार किया था.
8 साल की मासूम का अपहरण, रेप, फिर हत्या
राजधानी रायपुर में नाबालिग ने 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. यह मामला 7 दिसंबर 2022 का है. आरोपी ने पहले मासूम बच्ची का अपहरण और फिर दुष्कर्म फिर गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने 5 दिन कड़ी मशक्कत के बाद 14 साल के अपचारी बालक को गिरफ्तार किया था, जो मासूम बच्ची का पड़ोसी भी था. इस घटना से छत्तीसगढ़ सहम गया था. लोगों के अंदर काफी आक्रोश भी देखा गया था.
दुर्ग जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या
दुर्ग जिले के कुम्हारी के पास अकोला गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई. यहां बाड़ी किराए में लेकर काम करने वाले भोलानाथ यादव (28 वर्ष), उनकी पत्नी नैना यादव (25 वर्ष), दो बच्चे मुक्ता और प्रमोद की हत्या की गई. मृतक परिवार ओडिशा का रहने वाला था. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक भागवत यादव के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.
लाज में पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों की मिली लाश
मई 2022 में रायपुर के एक परिवार की कांकेर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. कांकेर के नए बस स्टैंड स्थित एक लाज में पति पत्नी की फांसी से लटकी हुई लाश मिली थी वहीं उनके दो मासूम बच्चों की जहर खाने से मौत हुई थी. पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम जितेंद्र देवांगन, उसकी पत्नी सविता देवांगन और दोनों बच्चों के नाम गुनगुन और टुकटुक है.
छत्तीसगढ़ में आरक्षण का विवाद
19 सितंबर 2022 को बिलासपुर हाईकोर्ट द्वारा 58 प्रतिशत आरक्षण रद्द करने के फैसले की वजह से सबसे बड़ा विवाद सामने आया. इसके बाद आदिवासी समाज ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लगातार 2 महीने तक आदिवासियों ने आंदोलन किया तब सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर राज्य में 76 प्रतिशत तक आरक्षण बढ़ा दिया, लेकिन इस विधेयक पर राज्यपाल ने मंजूरी नहीं दी इसलिए अभी तक इस मामले में सियासी टकराव जारी है.
विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का निधन
भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष आदिवासी नेता मनोज सिंह मंडावी का 16 अक्टूबर को निधन हो गया. उनकी अन्त्येष्टि में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई नेता उनके पैतृक गांव नथिया नवागांव पहुंचे थे. प्रदेश में राजकीय शोक घोषित हुआ था. विधानसभा में रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव होने पर मनोज सिंह मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी की जीत हुई.
23 मुठभेड़ में जवानों ने 14 माओवादियों को मार गिराया
साल 2022 बीजापुर सुरक्षा बलों के लिए उपलब्धि भरा रहा. इस साल माओवादियों पर पुलिस के जवान भारी पड़े. नक्सलियों के मांद में घुसकर जवानों ने उनका सफाया करने का काम किया है. 23 मुठभेड़ में जांबाज जवानों ने 14 माओवादी को ढ़ेर किया है. वहीं 165 माओवादियों को अरेस्ट किया गया है. इस दौरान 26 हथियार, 244 कारतूस, 23 आईईडी एवं 22 डेटोनेटर, 949 मीटर इलेक्ट्रिक वायर भी जवानों ने बरामद किया है.
कुएं में गिरी कार, चार लोगों की मौत
कांकेर जिले में नेशनल हाइवे 30 से रहस्यमय ढंग से कार समेत लापता चार लोगों के शव जंगलवार के पास एक कुएं से बरामद हुए. सभी के शव कार में फंसे हुए थे. जेसीबी की मदद से कुएं से कार और 4 लोगों के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस का मानना है कि नेशनल हाइवे से उतरकर कार सीधे कुएं में गिर गई और कार में सवार 4 लोग कुएं से बाहर नहीं निकल सके, जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गयी. शादी से लौटते वक्त यह हादसा हुआ था.
इसे भी पढ़ें – Bank Holidays News : जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट…
BREAKING NEWS : लग्जरी बस और कार में भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
CG NEWS : टायर फटने से पलटी कार, 2 लोगों की मौत, तीन घायल, पिकनिक मनाकर लौटते वक्त हुआ हादसा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक