Year Ender 2025 : साल 2025 में बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई स्टार्स का रिश्ता खत्म हुआ है. किसी ने अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर लिया तो किसी ने साल 2025 में अपने लाइफ पार्टनर से तलाक ले लिया है. इस आर्टिकल में हम आपको उन सेलेब्रिटीज के बारे में जानते हैं, जो इस साल अपने पार्टनर से अलग हो गए.

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल
साल 2025 की शुरुआत में डांसर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के अलग होने की खबरें सभी जगह आने लगीं. जिसके बाद इसी साल फरवरी में इस कपल ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे दिया था. हालांकि बाद में एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स के की खबरें सामने आई थी.
Read More – Ranveer Singh की Pralay में नजर आएगी ये हीरोइन, पहले भी कर चुकी हैं एक्टर के साथ काम …
लता सभरवाल और संजीव सेठ
टीवी के फेमस कपल एक्ट्रेस लता सभरवाल (Lataa Saberwal) और एक्टर संजीव सेठ (Sanjeev Seth) ने शादी के 16 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था. इस कपल ने जून में अपने सेपरेशन की घोषणा किया था. दोनों ने साल 2010 में शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के ऑन-स्क्रीन पति-पत्नी का रोल निभाया था.
सेलिना जेटली और पीटर हाग
एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) ने अपने पति पीटर हाग (Peter Haag) के खिलाफ इस साल की शुरुआत में लोकल कोर्ट में डिवोर्स के लिए फाइल किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें फिजिकल, सेक्सुअल, इमोशनल और वर्बल अब्यूज का सामना करना पड़ा है.
शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे
टीवी की फेमस एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और पीयूष पूरे (Piyush Poorey) ने शादी के 22 साल बाद फरवरी 2025 में डिवोर्स फाइनल कर लिया था. हालांकि अलग होने के 2 महीने बाद लंबी बीमारी के बाद पीयूष की मौत हो गई थी.
Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा
बॉलीवुड में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) का रिश्ता काफी अच्छा चल रहा था. लेकिन इस साल की शुरुआत में इस कपल का ब्रेकअप हो गया था. ये कपल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक था.
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना
स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी तो होते-होते रह गई है. इस कपल ने प्रपोजल और अपनी शादी के कई फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. हालांकि इस कपल ने परिवार में सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम्स के कारण अपनी शादी कैंसिल कर दिया है. हालांकि बाद में धोखा होने की खबरें भी आई थीं. जिसके बाद दोनों ने स्टेटमेंट्स जारी कर शादी तोड़ दिया था.


