Indian Cricketer retired in 2025: वक्त गुजर रहा है. साल 2025 भी गुजरने के बेहद करीब है. ये साल अपने आखिरी दिनों में है. आज से ठीक 12 दिन बाद साल 2025 भी एक इतिहास बन जाएगा. इस साल में क्रिकेट की दुनिया ने काफी कुछ देखा. फैंस ने अपने चेहते खिलाड़ियों को संन्यास लेते देखा, भारत के करीब एक दर्जन खिलाड़ियों ने संन्यास लेकर फैंस का दिल तोड़ा, कुछ ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कहा, जबकि कुछ एकाद फॉर्मेट खेल रहे हैं. जनवरी 2025 से लेकर अब तक जिन-जिन भारतीय खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा की है उन सभी की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं.
गौरतलब है कि इस साल फैंस को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने टेस्ट को अलविाद कह दिया. इन दोनों से पहले दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन भी तीनों फॉर्मेट से रिटायर हुए थे. रोहित-विराट के बाद टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया, फिर ऋद्धिमान साहा, पीयूष चावला जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने भी अपने करियर पर विराम लगा दिया.
अब सिर्फ वनडे खेलते हैं रोहित-विराट

साल 2025 में भारतीय टेस्ट क्रिकेट में रोहित-विराट के संन्यास के साथ फैंस ने एक युग का अंत देखा. सबसे पहले 7 मई 2025 को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. फिर 3 दिन बार यानी 10 मई को कोहली ने भी कह दिया कि वो अब टेस्ट नहीं खेलेंगे. यह दोनों ही दिग्गज उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह चुके थे. अब दोनों सिर्फ वनडे का हिस्सा हैं और 2027 के विश्व कप में खेलना चाहते हैं.
2025 में संन्यास लेने वाले 10 भारतीय क्रिकेटर (10 Indian cricketers who will retire in 2025)
रोहित शर्मा- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान हिटमैन ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था.
विराट कोहली- 10 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, वो सिर्फ वनडे खेलते हैं.
चेतेश्वर पुजारा- 24 अगस्त 2025 को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को छोड़ दिया
ऋद्धिमान साहा- 1 फरवरी 2025 को तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
पीयूष चावला- 6 जून 2025 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया था.
आर अश्विन- 27 अगस्त 2025 को आईपीएल से संन्यास का ऐलान, इससे पहले तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह चुके थे.
अमित मिश्रा- 4 सितंबर 2025 को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया.
मोहित शर्मा- 3 दिसंबर 2025 को सभी फॉर्मेट से विदाई ली. आईपीएल 2026 भी नहीं खेलेंगे.
वरुण आरोन- 10 जनवरी 2025 को प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. वो अपनी गति के लिए पहचाने गए.
ऋषि धवन- घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम वाले इस खिलाड़ी ने 5 जनवरी 2025 को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से संन्यास लिया था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



