Year Ender 2025 : आज 20 दिसंबर का दिन है. आज से ठीक 11 दिन बाद साल 2025 खत्म हो जाएगा और साल 2026 की शुरुआत हो जाएगी. आज हम इस आर्टिकल में आपको ये बाते जा रहे हैं कि साल 2025 में किस-किस टीवी एक्ट्रेसेस ने अपनी जिंदगी का नया पड़ाव शुरू कर लिया है. यानी ऐसी कितनी टीवी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने इस साल शादी कर अपना घर बसा लिया है.

हिना खान और रॉकी जायसवाल

टीवी की फेमस एक्ट्रेस ​हिना खान (Hina Khan) ने इसी साल 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) से शादी किया है. इस कपल ने कोर्ट मैरिज किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया था.

अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना

टीवी एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत (Ashlesha Savant) और संदीप बसवाना (Sandeep Baswana) ने 23 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद इसी साल 16 नवंबर को शादी किया था. इस कपल ने अपने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में सात फेरे लिए थे.

जिया मानेक और वरुण जैन

छोटे पर्दे पर ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) की संस्कारी ‘गोपी बहू’ के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस जिया मानेक (Giaa Manek) ने इसी साल 21 अगस्त को एक्टर वरुण जैन (Varun Jain) के साथ शादी किया था. इस कपल ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच एक निजी समारोह में शादी रचाई है.

सारा खान और कृष पाठक

बिग बॉस 10 फेम और एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) ने हिंदू रीति-रिवाजों से इसी साल 5 दिसंबर को कृष पाठक (Krish Pathak) से शादी किया था. इसी साल 8 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज किया था. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने शादी की फोटोज शेयर किया था.

रूपल त्यागी और नोमिश भारद्वाज

टीवी शो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ (Sapne Suhane Ladakpan Ke) में गुंजन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपल त्यागी (Roopal Tyagi) ने इस साल 5 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड नोमिश भारद्वाज (Nomish Bhardwaj) के साथ शादी कर लिया है. इस कपल ने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिया था.

अविका गोर और मिलिंद चंदवानी

टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) के सेट पर एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) के साथ इसी साल 30 सितंबर को शादी किया था.