रायपुर. जल संसाधन विभाग में कई सालों बाद आज 43 अधिकारियों का प्रमोशन आदेश जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से आदेशानुसार जल संसाधन विभाग के अवर सचिव राजीव अहिरे के हस्ताक्षरित आदेश जारी हुआ है.

आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति की आयोजित बैठक 30 जुलाई को की गई अनुशंसा के तारतम्य में 43 डिप्लोमाधारी उप अभियंताओं (सिविल) को उनके कार्य भार ग्रहण की दिनांक से सहायक अभियंता सिविल के पद पर पुनरीक्षित वेतन बैंड रुपये 15600 39100 ग्रेड वेतन 5400 (सातवें वेतनमान मेट्रिक लेवल12 में पदोन्नत करते हुए अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत उनके नाम के सम्मुख दर्शाए गए स्थान पर पदस्थ करता है.

साथ ही आदेश की प्रति में उल्लेखित किया गया है कि उपरोक्त पदोन्नति के संबंध में अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए आरक्षण संबंधी नियमों/निर्देशों का पालन किया गया है. वर्तमान में पदस्थ प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी नियमित अनुविभागीय अधिकारी की पदस्थापना होने के फलस्वरुप स्वामेव प्रभाव मुक्त माने जाएंगे.

पदोन्नति आदेश का पालन 15 दिवस के भीतर कराए जाने एवं पालन प्रतिवेदन समय सीमा में उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित मुख्य अभियंता मुख्य अभियंता की होगी.