नई दिल्ली। कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर बड़ा मोड़ आ गया है. अब कर्नाटक में कल ही शक्ति परीक्षण होगा. कल मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कल शाम 4 बजे ही फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है. वहीं गुप्त मतदान भी अब नहीं होगा.

बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से करारा झटका लगा है. बता दें कि चुनाव में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78, जेडीएस को 38 और अन्य को 2 सीटें मिली हैं. जिसमें जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन की बात करें, तो उनके पास कुल 118 सीटें हो जाती हैं. सरकार बनाने के लिए 112 सीट चाहिए.

बीजेपी के सोमवार को फ्लोर टेस्ट की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. बता दें कि राज्यपाल वजुभाई वाला ने बहुमत परीक्षण के लिए येदियुरप्पा को 15 दिनों का समय दिया था.

कल 4 बजे के पहले तक सुप्रीम कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर का चुनाव कराने और विधायकों के शपथग्रहण का समय दिया है. इस प्रक्रिया के बाद 4 बजे से बहुमत परीक्षण सदन में होगा.