Yeh Hai Mohabbatein फेम एक्ट्रेस कृष्णा सितंबर में शादी करने वाली हैं उन्होंने हाल ही में अपनी इंगेजमेंट की बात को सोशल मीडिया में अपने फोटो वर्ष के साथ शेयर किया है.
इसके बाद से उनके फॉलोअर्स ने और फ्रेंड्स ने सवालों की झड़ी लगा दी है. Krishna Mukherjee ने 8 सितंबर 2022 को अपने बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला से सगाई लोगों को सरप्राइज दिया था.
उनकी सगाई की कई फोटोग्राफ और अपने फियांसी के साथ रोमांटिक कपल फोटो भी शेयर किया है. अब कृष्णा के फैनस को उनके शादी के बंधन में बंधने और चिराग के साथ एक नई लाइफ की जर्नी शुरू करने का बेसब्री से इंतजार है.
अपनी सगाई में एक सफेद ऑफ-शोल्डर गाउन में नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ शानदार लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को सटल मेकअप और हाफ-टाईड वेवी कर्ल्स से पूरा किया था. वहीं, उनके बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला ने नेवी की वर्दी में लाइमलाइट में रहे हैं.
इसके अलावा भी उसने कई फोटो शेयर किए हैं एक फोटो में वह अपने फियानसी के साथ एक बड़े शिप के बाजू में नजर आई हैं जिसमें उन्होंने वेस्टर्न आउटफिट पहना है. शादी से जुड़े सवालों पर उन्होंने कहा है कि वह जल्दी शादी करने वाली है और उसका डेस्टिनेशन के तौर पर उन्होंने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें समुद्र की लहरें नजर आ रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Pauri Bus Accident: हादसे को लेकर CM धामी ने जताया दुख, घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
- नहीं मिलेगा पेट्रोल… नए नियम को न मानने वाले नहीं भरवा पाएंगे Petrol, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह…
- औरंगाबाद में पीट-पीटकर बस कंडक्टर को मार डाला, गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, कहा- मौत से लेंगे मौत का बदला
- BREAKING : सुब्रत साहू समेत 6 आईएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखिए LIST…
- 2 जिंदगी निगल गई मौतः पेड़ से जा टकराई कार, भाजपा जिला मंत्री और सहयोगी की उखड़ी सांसें, 1 की हालत गंभीर