Yeh Rishta Kya Kehlata Hai fame Shivangi Joshi एक इवेंट में स्पॉट हुईं, जहां हसीना का अंदाज देख हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया. शिवांगी ने अपनी फोटोग्राफ सोशल मीडिया में अपलोड की है. इसमें बहुत वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही है. अपने लोग को थोड़ा और बोल्ड करने के लिए उन्होंने अपने बालों को भी कर लेती है, जिसके कारण में काफी अलग नजर आ रहे हैं. एक पल के लिए तो यह अनुमान लगा पाना मुश्किल हो गया था कि क्या आएगा शिवांगी जोशी हैं?
शिवांगी यूं तो काफी स्टाइलिश हैं लेकिन एक अवॉर्ड शो में पहुंची. इस हसीना ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. शिवांगी ब्लैक एंड ब्राइट येलो कलर के आउटफिट में काफी अलग लग रही थी. डार्क मेकअप, कर्ली हेयर और ऑफ शॉल्डर इस ड्रेस में शिवांगी का ये अंदाज लोगों को भा गया.
Serial yeh rishta kya kehlata hai ki अगर बात करें तो Shivangi इसमें लीड रोल में नजर आईं थीं. डबल रोल की भूमिका को शिवांगी ने बेहद ही खास तरीके से निभाया था. पहले उन्होंने नायरा के रोल में लोगों की लोकप्रियता हासिल की और उसके बाद सीरत के रूप में उन्होंने नए अंदाज में खुद को प्रेजेंट किया. दोनों ही किरदार में शिवांगी का लुक बेहद अलग था.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Gud Wali Chai: क्या आपकी भी दूध वाली चाय हमेशा फट जाती है? तो एक बार इन ट्रिक्स को फॉलो करके बनाएं गुड़ वाली चाय…
- CG Crime: हिस्ट्रीशीटर सत्यनारायण बेरवंश हत्याकांड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार
- ‘कुछ नाम अटक रहे और खटक रहे हैं…’, MLA की मांग पर CM डॉ. मोहन ने 11 गांव के बदल दिए नाम, बोले- जब मोहम्मदपुर में मोहम्मद ही नहीं तो…
- बिहार बंद के नाम पर जमकर मचाया उत्पात…अब बढे़गी परेशानी, पप्पू यादव समते कई समर्थकों के खिलाफ प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम
- कुसुम स्टील प्लांट हादसा: मृतकों के परिजनों को मुआवजे पर बनी सहमति, साइलो के नीचे दबने से 4 की हुई थी मौत