मुंबई. टेलीविजन और बॉलीवुड में अपना एक अलग नाम बना चुकीं Hina Khan आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. Hina Khan का नाम टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल है. Hina Khan ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में एक खास जगह बना लिया है.
बता दें कि Hina Khan का जन्म 2 अक्टूबर 1986 को श्रीनगर में हुआ था. हिना ने दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद हिना ने एयर होस्टेस कोर्स के लिए आवेदन किया था. लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर सकीं थीं. इसके बाद Hina ने एक्टिंग की ओर रुख कर लिया.
इसे भी पढ़ें – IPL 2021 : KKR के खिलाफ मिली जीत से खुश केएल राहुल, कहा- पिछले मैचों से मिली सीख…
2009 में की थी अभिनय कि शुरूआत
Hina Khan अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं. 2009 में टीवी शो “यह रिश्ता क्या कहलाता है” धारावाहिक से अपने अभिनय कि शुरूआत की थी. जिसमें इन्होंने मुख्य किरदार “अक्षरा” को निभाया था. 8 वर्षों के बाद आगे बढ़ने और कई नए प्रोजेक्ट के साथ काम करने के लिए 2016 में शो छोड़ने का फैसला किया. वह स्टार प्लस के अन्य धारावाहिक सपना बाबुल का…बिदाई, चाँद छुपा बादल में और मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो 3 में अतिथि भूमिका में दिख चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें – जनवरी में शादी करने वाली हैं Mouni Roy! एक्ट्रेस के कजिन ने किया खुलासा …
Hina Khan ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ में एक कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था. जिसमें वो फस्ट रनरअप भी थीं. हिना सोनू ठुकराल के पंजाबी संगीत वीडियो “भसूड़ी” में भी दिखाई दी. हिना खान रिएलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के आठवें सीजन का हिस्सा भी रही हैं. वहीं, हिना ने फ़िल्म ‘हैक्ड’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की है.
प्रसिद्ध अभिनेत्री हिना खान ने अपने करियर में लगभग 20 प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते, जिनमें ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’, ‘ग्लोबल इंडियन फिल्म एंड टीवी ऑनर्स’, ‘सोल इंटरनेशनल ड्रामा अवार्ड्स’, ‘बिग स्टार यंग एंटरटेनर्स अवार्ड्स’ और ‘पीपल्स चॉइस इंडिया’ शामिल हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक