नेहा केशरवानी, रायपुर। मानसून से तरबतर हुए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली और कोरिया जिले के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के साथ कुछ इलाकों में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.

मौसम विशेषज्ञ एसके अवस्थी ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ में अवदाब का क्षेत्र बना हुआ हैं, जिसकी वजह से आगामी 24 घंटे में इन जगहों में मूसलाधार बारिश होगी. बता दें कि मानसून के दौरान अब तक पूरे छत्तीसगढ़ में 17% अधिक वर्षा हुई हैं, वहीं कुछ जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है, जिसमें रायपुर में 8% जशपुर में 42% और सरगुजा में 51% कम बारिश दर्ज हुई हैं. अभी मानसून सीजन को खत्म होने में 40 दिन शेष हैं. आने वाले दिनों में अच्छी बारिश के आसार को देखते हुए कमी वाले इलाकों में भी बारिश का कोटा पूरा होने की संभावना है.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…