Bihar Weather Report: राजधानी पटना समेत 25 जिलों में आज शनिवार (03 मई) को आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली (ठनका) को लेकर येलो अलर्ट जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, पटना, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, सारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, अरवल, शेखपुरा, और खगड़िया में हल्की बारिश, बादल गरजने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. अगले पांच दिनों तक यह मौसम अस्थिर बना रह सकता है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

रविवार को भारी बारिश का अनुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को उत्तर बिहार के 19 जिलों (पश्चिम चंपारण से कटिहार तक) में मूसलाधार बारिश, तेज आंधी और ठनका गिरने की अधिक संभावना है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दक्षिण बिहार के 19 जिलों में येलो अलर्ट रहेगा. इस दौरान 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

पिछले 24 घंटे का मौसम

शुक्रवार की बात करे तो कल बिहार के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. पटना सहित 27 जिलों में आसमान साफ और नीला दिखाई दिया. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, और अरवल में येलो अलर्ट था, लेकिन बारिश की खास गतिविधि नहीं देखी गई. तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया, साथ ही हल्की पूर्वा हवा भी चली.

9 मई से मौसम में होगा बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक 9 मई के बाद प्रदेश में बारिश का दौर थम जाएगा. इसके साथ ही तापमान में तेजी के साथ बढ़ोतरी होगी. पूर्वानुमान के मुताबिक मई के मध्य से प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में लू चल सकती है और रात के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: जदयू का जन सुनवाई कार्यक्रम आज, बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की बैठक, किशनगंज में असदुद्दीन ओवैसी की रैली, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें