नई दिल्ली . राजधानी में रविवार तड़के मानसून की पहली बारिश में 48.3 मिलीमीटर (एमएम) पानी बरसा. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है. दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-एनसीआर में रविवार की सुबह मानसून का तोहफा लेकर आई. कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. 62 साल बाद यह दुर्लभ संयोग है जब दिल्ली और मुंबई में एक साथ मानसून पहुंचा है. इससे पूर्व 21 जून 1961 को मानसून ने एक साथ दिल्ली-मुंबई में दस्तक दी थी.

शनिवार तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं. इस दौरान हवा की रफ्तार सामान्य रहेगी. दिल्ली में रविवार को दिनभर बूंदाबांदी होती रही, जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. महज 24 घंटे के भीतर राजधानी के अधिकतम तापमान में 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदूषण में भी बड़ी राहत देखने को मिली है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार को 69 दर्ज किया गया है. जाफरपुर इलाके में सबसे अधिक बारिश 79.5 एमएम दर्ज की गई, जिसे भारी बारिश की श्रेणी में रखा जाता है. वहीं, सबसे कम 4 एमएम बारिश स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में दर्ज की गई. शनिवार को जहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री दर्ज किया गया था तो वहीं रविवार को यह 29 डिग्री दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 8 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली है.

शनिवार को जहां न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया था तो वहीं रविवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 5 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार अगले छह दिनों तक राजधानी में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.

हवा की गुणवत्ता भी सुधरी

बारिश के कारण राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है. शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 169 (मध्यम श्रेणी) था. रविवार को यह 69 (संतोषजनक श्रेणी) दर्ज किया गया. 24 घंटे में इसमें 100 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. अगले कुछ दिन प्रदूषण से राहत मिलती रहेगी. अगले तीन दिन प्रदूषण के संतोषजनक श्रेणी में रहने की संभावना जताई गई है.

बता दें कि मानसून एक जुलाई तक समूचे देश को कवर कर लेता है. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी राजस्थान के इलाके को छोड़कर बाकी स्थानों पर 28 जून तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.