लखनऊ. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
9 अगस्त को उत्तर प्रदेश के 55 फीसदी जिलों में बारिश का अनुमान जताय़ा गया है.
आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार को मऊ, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर, आगरा,मथुरा, मेरठ, अलीगढ़, इटावा, मैनपुरी, झांसी, महोबा, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, गोरखपुर सहित कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार 13 अगस्त तक यूपी के अलग अलग जिलों में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश का देखा जाएगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक