रियाद। यमन ने सऊदी अरब के ऊपर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर दिया है. हालांकि सऊदी अरब ने मिसाइल को नष्ट कर दिया है. ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन के प्रवक्ता ने कहा कि सऊदी अरब के दक्षिणी शहर खमिस मुश्त को निशाना बनाकर मिसाइल दागी गई, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक महीने में यह दूसरा हमला है जब हूती विद्रोहियों ने सऊदी पर मिसाइल दागी है.
सऊदी प्रेस एजेंसी ने सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रवक्ता तुर्की अल मालिकी के हवाले से कहा, ‘‘रॉयल सऊदी एयर डिफेंस फोर्सेज ने मिसाइल का पता लगाया जो खमिस मुश्त की ओर बढ़ रही थी.’’ सऊदी अधिकारियों ने अस मसिरा टीवी चैनल के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें टीवी चैनल ने कहा था कि मिसाइल ने सऊदी अरब के सैन्य लक्ष्य को निशाना बनाया गया है.
हमले से पहले विद्रोहियों के प्रमुख अब्दुलमलिक अल-हूती ने यमन पर प्रतिबंध लगाने पर गठबंधन सेना की कार्रवाई का जवाब देने की धमकी दी थी. हूती विद्रोहियों द्वारा इसके पहले भी मिसाइल हमला किया गया था जिसके बाद यमन पर प्रतिबंध लगाए गए थे. सऊदी अरब ने ईरान पर हूती विद्रोहियों को हथियार देने का आरोप लगाया है. वहीं ईरान ने सऊदी के इस आरोप को खारिज कर दिया है.