दिल्ली। आर्थिक संकट से जूझ रहे यस बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक अठारह मार्च से सामान्य कामकाज शुरू कर देगा और ग्राहकों के लिए कई पाबंदियां हटा लेगा।
इस बारे में यस बैंक ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 18 मार्च शाम 6 बजे के बाद ग्राहक अपने खाते से सामान्य लेन-देन कर सकेंगे। बैंक के खाताधारक बैंक की सभी 1,132 शाखाओं से लेनदेन कर सकेंगे। ये यस बैंक के कस्टमर्स के लिए बेहद राहतभरी खबर है। इससे बैंक के लाखों कस्टमर्स को फायदा होगा।
दरअसल, पिछले सप्ताह आर्थिक संकट से जूझ रहे यस बैंक को उबारने के लिए सरकार ने यस बैंक के पुनर्गठन की योजना बनाई थी। इसको संकट से उबारने के लिए भारतीय स्टेट बैंक इस बैंक में निवेश कर इसकी आर्थिक हालत को उबारने में मदद करेगा। वित्त मंत्री खुद इस बैंक को संकट से निकालने के प्रयास में लगी हैं। जिसके नतीजे भी दिखने लगे हैं।