अमृतांशी जोशी, भोपाल। सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का नया गाना “क ख ग” (Ka Kha Ga song )विवादों में घिर गया है। गाने पर प्रतिबंध की मांग उठने लगी है। एमपी के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (Former Minister Sajjan Singh Verma) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को पत्र लिखकर गाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

दोस्त निकला कातिल: शराब पीने के बाद दोस्त की हत्या की, फिर हादसे का रूप देने बिस्तर में रख दिया मरा कोबरा सांप, ऐसे खुला राज

सज्जन सिंह वर्मा ने पीएम मोदी को पत्र में लिखा है कि-  हाल ही में गायक यो यो हनी सिंह ने “क ख ग” नामक एल्बम गीत लॉन्च किया है। इस पर सरकार को तुरंत एक्शन लेते हुए उसका प्रसारण पूरे देश में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। क ख ग गीत छोटे छोटे बच्चों के लिए अत्यंत ख़तरनाक है। इस गीत के शब्दों का सीधे-सीधे छोटे बच्चों तथा उनकी स्कूल लाइफ से सीधा संबंध है यदि बच्चे इस तरह के गीत सुनेंगे तो उनमें बहुत से मानसिक विकार उत्पन्न होंगे। इस तरह के कई गीत तथा वीडियो वेब सीरीज छोटे बच्चे युवा देख रहे हैं जिससे उन्हें उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और वह अल्पायु में विभिन्न तरह की सामाजिक बुराइयों की ओर अपने कदम बढ़ा रहे हैं नशाखोरी बढ़ रही है तथा महिला सुरक्षा पर भी इस तरह की गतिविधियों का बुरा असर देखने को मिल रहा है।

सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिथा कि- माननीय नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, यो यो हनी सिंह द्वारा संदिग्ध गीत “क ख ग” के प्रसारण पर पूरे देश में तुरंत प्रतिबंध लगाइए। इस तरह के गीत हमारे देश के छोटे छोटे बच्चों के मानसिक विकास के लिए बेहद ख़तरनाक है।

@narendramodi@AmitShah @asliyoyo @RahulGandhi @OfficeOfKNath

प्रति,

माननीय नरेन्द्र मोदी जी

प्रधानमंत्री, भारत सरकार

विषय: यो यो हनी सिंह के संदिग्ध गीत “क ख ग के प्रसारण पर प्रतिबन्ध लगाने बाबत। 

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, पिछले कुछ सालों में भारत का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जैसे कुंभकर्णी नींद में सो रहा है और उसका फिल्म तथा गीतों के प्रसारण को लेकर कोई नियंत्रण नहीं दिखाई दे रहा। अनेकों तरह के वीडियो गीत तथा वेब सीरीज जिन्हें भारत के युवा, छोटे बच्चे तथा महिलाएं और पुरुष देख रहे हैं वह भारतीय संस्कृति एवं समाज को लगातार दुषित और प्रदषित कर रही है। कई गायक कलाकार युवाओं को भ्रमित करने वाले तथा समाज में नशे और कुरीतियों का जहर घोलने वाले गीत तथा एल्बम कंपोज कर रहे हैं और ऐसे गीत तथा एल्बम को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारी आंखें मूंदकर उन्हें प्रसारण की अनुमति दे देते हैं।

माननीय प्रधानमंत्री जी एवं गृहमंत्री जी से मैं निवेदन करता हूं कि हाल ही में गायक यो यो हनी सिंह द्वारा “क ख ग” नामक एल्बम गीत लॉन्च किया है जिस पर सरकार को तुरंत एक्शन लेते हुए उसका प्रसारण पूरे देश में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। क ख ग गीत छोटे छोटे बच्चों के लिए अत्यंत ख़तरनाक है, इस गीत के शब्दों का सीधे-सीधे छोटे बच्चों तथा उनकी स्कूल लाइफ से सीधा संबंध है यदि बच्चे इस तरह के गीत सुनेंगे तो उनमें बहुत से मानसिक विकार उत्पन्न होंगे। इस तरह के कई गीत तथा वीडियो वेब सीरीज छोटे बच्चे युवा देख रहे हैं जिससे उन्हें उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और वह अल्पायु में विभिन्न तरह की सामाजिक बुराइयों की ओर अपने कदम बढ़ा रहे हैं नशाखोरी बढ़ रही है तथा महिला सुरक्षा पर भी इस तरह की गतिविधियों का बुरा असर देखने को मिल रहा है।

ऐसे ही और भी गीत तथा वेब सीरीज हो सकती हैं जिसकी सरकार को जांच कराना चाहिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि भारतीय संस्कृति के संरक्षण तथा बच्चों और युवाओं में फैलते मानसिक जहर की रोकथाम के लिए आप और माननीय गृहमंत्री जी तुरंत संज्ञान लेंगे और यो यो हनी सिंह के गीत “क ख ग” के प्रसारण पर तुरंत प्रतिबन्ध लगायेंगे

प्रतिलिपि: अमित शाह जी, गृह मंत्री, भारत सरकार

भवदीय सज्जन सिंह वर्मा

विधायक सोनकच्छ, देवास

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus