whatsapp

YO YO Honey Singh पर बनने वाली है डॉक्यूमेंट्री, उनकी लाइफ के कई राज से उठेगा पर्दा…

स्पोर्ट्स डेस्क. पॉप सिंगर यो यो हनी सिंग (YO YO Honey Singh) अपने गानों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी किसी से विवाद को लेकर तो कभी फ्लर्टिंग को लेकर उनकी खबरें मीडिया में आना आम बात है. अब हनी सिंग (Honey Singh) उनकी आने वाली डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और हो भी कैसे नहीं इस डॉक्यूमेंट्री में उनकी लाइफ के कई राज से जो पर्दा उठने वाला है.

बता दें कि, हनी सिंग (Honey Singh) अपनी लाइफ पर बनने वाली डॉक्यूमेंट्री का ऐलान भी बड़े ही रोचक अंदाज में किया. हनी सिंह (Honey Singh) ने अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर यह बात शेयर की. उन्होंने एनाउंसमेंट एक वीडियो के जरिए की है, जिसमें हनी रैप करते हुए घोषणा की है.

वीडियो में हनी सिंह (Honey Singh) कहते हैं- ये जो मेरी जिंदगी ऊपर वाले ने बनाई है और इसमें जो गहराई है, जिसने मुझे आज खुद की याद दिलाई है, कुछ यही बातें मैंने बतलाई हैं, गुल्लक तोड़ दी मैंने अपनी, आदत छोड़ दी मैंने अपनी, मत बोलना अब हनी बीमार है, मेरी डॉक्यूमेंट्री तैयार है, होंगी कुछ ट्रिक्स, कमिंग सून ऑन नेटफ्लिक्स. इस वीडियो के शेयर होने के बाद लोग हनी सिंग (Honey Singh) की पर्सनल लाइफ को जानने के लिए इच्छुक हैं. सभी ये जानना चाहते है की हनी के लाइफ में क्या उतार चढ़ाव आए हैं.

Related Articles

Back to top button