नई दिल्ली. साल 2018 खत्म होते-होते देश का सियासी माहौल काफी बदल चुका है. खास तौर पर हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद. बदले माहौल के बीच योगगुरु रामदेव ने कहा है कि राजनीतिक हालात बेहद मुश्किल हैं, ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा?
तमिलनाडु के मदुरै में रामदेव ने कहा कि…
”राजनीतिक हालात बेहद मुश्किल हैं. कुछ कहा नहीं जा सकता कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? मैं राजनीति पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा हूं. न मैं किसी का समर्थन करता हूं और न ही किसी का विरोध.”
बता दें कि योगगुरु बाबा रामदेव राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बुलंदशहर हिंसा को लेकर दिए गए बयान पर बाबा रामदेव ने कहा था कि भारत में जितनी सहिष्णुता है उतना दुनिया के किसी भी राष्ट्र में नहीं है. नसीरुद्दीन शाह को दुनिया घूमकर देख लेना चाहिए. इसी के साथ भगवान हनुमान की जाति को लेकर चल रही बयानबाजी पर उन्होंने कहा था कि हनुमान जी को जाति से जोड़ना महापुरुषों का अनादर है.