रायपुर। भारतीय योग संस्थान रायपुर के तत्वाधान में 300 साधको ने मिलकर आज शिव साई हनुमान मन्दिर गायत्री नगर में दीवाली मिलन उत्सव को बडे ही धूम धाम से मनाया. इसमें योग साधकों ने योग किया और एक-दूसरे को बधाई दी.

रायपुर में निशुल्क 35 योग केन्दो का संचालन विभिन्न पार्को कालोनी एवं मन्दिरो के केम्पस में पिछले 6 सालों से संचालित हो रहा हैं. समय-समय पर विभिन्न सामुहिक कार्यक्रम का आयोजन समस्त केन्द्र मिलकर करते है.आज गायत्री नगर, टैगोर नगर, देवेन्द्र नगर, कटोरा तालाब, सेल्स टेक्स कालोनी, अशेका रतन, आशियाना पैलेस, व्हीआईपी करीज्मा, चिल्फि हाईट आदि केन्दों ने मिलकर दीवाली को प्रदूषण रहित मनाने का संदेश देते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया.

कार्यक्रम का प्रारम्भ स्वागत योग गीत से हुआ. पश्चात दीप प्रज्वलन सरस्वती वंदना के साथ संगीत के  माध्यम से वार्मअप सूक्ष्म क्रिया का अभ्यास कैलाश अग्रवाल ग्रुप ने कराया. नाटय प्रस्तुति सुदेशना ग्रुप ने दी.

योगासन में अर्ध चन्द्रासन, कमरचक्रासन, उष्टासन, पादोत्तानआसन, शवासन जिसे योग प्रशिक्षक वंदना आहुजा, अर्चना मुदडा, पूजा जैन, तृप्ति महेश्वरी, प्रज्ञा बिदल एव पुनम गेही ने कराया. इसके साथ ही प्रणायाम, कपाल भाति, भ्रामरी का अभ्यास गीतांजली बाग ने कराया. आसन प्रतियोगिता में वक्षासन की मुद्रा  में अधिक समय तक रूककर पूजा एवं तृप्ति ने पुरूस्कार अर्जित किए.कार्यक्रम के समापन में सभी साधक संगीत पर नृत्य कर झूम उठे. प्रार्थना एवं शांति पाठ राजेश डागा एवं आभार प्रदर्शन रिया फतनानी ने किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से महेश रूपरेला अरूणा प्रजापति, लक्ष्मी मूर्ति, राजेश डागा ,राजेश अग्रवाल, मुकेश सोनी, पवन सुद, रिया, सुदेशना, सोनिया, कांति लुनिया, पुनमगेही , सरिता,वंदना, अर्चना, गीतांजली, धर्मेन्द्र,सरिता जैन, केआर साहु, अक्षय सुद,त़ृप्ती, प्रीती,रीना, उर्मिला ,हर्जित आदि साधक मौजूद रहे.