रायपुर. भारतीय योग संस्थान रायपुर के सभी शिक्षकों और साधकों ने ऑक्सीजोन पार्क में योग कर महिला योग शक्ति दिवस मनाया. कार्यक्रम का आयोजन ऑक्सीजोन पार्क के समस्त साधकों ने मिलकर किया. संस्थान के सभी साधकों और कार्यकर्ताओ का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग रहा. आगे भी कार्यक्रम का आयोजन करते का संकल्प लिया गया.
कार्यक्रम में रायपुर जिले के समस्त केंद्रों का सामूहिक योग साधना रखा गया. जिसमें आसन प्राणायाम, ध्यान के साथ योग करने सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया. सभी कार्यक्रम महिला शक्ति को प्रदर्शित करने वाली थीम पर ही रखा गया था.
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना से हुआ. मंच संचालन सुदेशना मेने और नीतू मूंदड़ा ने किया. आसन का प्रदर्शन रीना और लता ने किया.
कुमकुम की टीम ने आसनों की श्रृंखला में अश्वत्थासन, जानुशिरासन, शशकासन,सेतुबंधासन जिसे सभी योग प्रशिक्षकगण सरिता, अर्चना, कविता, पिंकी, वन्दना नीतू हंसी, कल्पना लुनिया ने प्राणायाम कराया. साथ ही अग्निसार, सूर्यभेदी और भ्रामरी ध्यान का अभ्यास सविता, गीतांजली और शिखा ने कराया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नारी शक्ति गीत पर महाराष्ट्र मण्डल की प्रस्तुति, मूर्तिकार रूप पर प्रस्तुति भैरव सोसायटी टीम और सामूहिक उत्साहवर्धक समापन नृत्य ऑक्सीजोन पार्क ग्रुप ने किया. मनोरंजक और लक्ष्मी मूर्ति ने ज्ञानवर्धक क्विज के साथ योग संबंधी साहित्य और सामग्री की व्यवस्था की.
राज्यसभा सासंद छाया वर्मा ने पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. कार्यक्रम को सफल बनाने राजेश डागा, राजेश अग्रवाल, मुकेश सोनी, विश्वकर्मा, हर्षपाल मेहता, डॉ कमलकांत, प्रकाश बजाज, केआर साहू, महेश रूपरेल, शिखा साहू, नीलम, पूजा, गीतांजली और सभी साधको ने योगदान दिया.