अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सासाराम में महागठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार के लिए संकट लाने वाले वही लोग अब एकजुट होकर महागठबंधन बना चुके हैं और फिर से लोगों को ठगने के लिए मैदान में आ गए हैं। योगी आदित्यनाथ सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उम्मीदवार स्नेहलता कुशवाहा के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने महागठबंधन के नेताओं पर तीखी आलोचना की।
संकट लाने वाले फिर से मैदान में
योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिहार के सामने एक समय बहुत बड़ा संकट खड़ा कर दिया था, वही लोग आज महागठबंधन बना कर फिर से लोगों के बीच ठगने के लिए आ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह वही लोग हैं जिन्होंने बिहार के किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर किया और व्यवसाइयों और कारोबारी के सामने सुरक्षा संकट खड़ा किया। योगी ने आगे कहा वही लोग जिन्होंने बिहार की मां-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम किया आज वही लोग महागठबंधन बना कर फिर से लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं।
बिहार ने किया विकास
योगी आदित्यनाथ ने नीतीश कुमार की नेतृत्व में बिहार के विकास की भी तारीफ की और कहा कि बिहार ने पिछले 20 सालों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में काफी प्रगति की है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को अब वापस पुराने दिनों में लौटने नहीं देना है। योगी ने बिहार के लोगों से अपील की कि वे महागठबंधन के झांसे में न आएं और एक मजबूत सरकार के लिए वोट दें।
उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। मंच पर भाजपा की विधान पार्षद निवेदिता सिंह भी मौजूद थीं। योगी आदित्यनाथ के इस बयान से साफ है कि बिहार विधानसभा चुनाव में भा.ज.पा. और महागठबंधन के बीच मुकाबला और भी तीव्र हो गया है। योगी का बयान महागठबंधन के नेताओं के लिए एक चुनौती है और बिहार के मतदाता अब यह तय करेंगे कि वे किसे चुनते हैं विकास और सुरक्षा की राह पर आगे बढ़ने वाली सरकार या फिर वही लोग जो पिछले संकटों के जिम्मेदार हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

