लखनऊ. आजकल सोशल मीडिया का बोलबाला है. नेता से लेकर अभिनेता तक सभी इस मंच का जमकर उपयोग कर रहे हैं. इंटरनेट मीडिया पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छा गए हैं. हैशटैग ट्रैकिंग टूल ‘ट्वीट बाइंडर’ की हाल की रैंकिंग पर सीएम योगी देश के दूसरे सबसे चर्चित राजनेता हैं.

जारी रैंकिंग के अनुसार, अक्टूबर-2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जिस राजनेता के अकाउंट की सर्वाधिक चर्चा हुई है वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. ट्वीट बाइंडर की ओर से जारी रैंकिंग के अनुसार, लोकप्रियता के मामले में सीएम योगी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पीछे छोड़ दिया. वे राहुल गांधी से कहीं आगे हैं. सीएम योगी से सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और साउथ के एक्टर विजय ही आगे हैं.

इसे भी पढ़ें – सुविधा : दीपावली और छठ पर्व पर अतिरिक्त बसें चलाएगा परिवहन निगम, तैयारियां तेज

ट्वीट बाइंडर ने यह रैंकिंग भारत में एक्स यूजर्स द्वारा एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पोस्ट की संख्या के आधार पर तैयार की है. ट्वीट बाइंडर एक हैशटैग एनालिटिक्स और फालोअर ट्रैकिंग टूल है. जो ट्विटर हैशटैग एनालिटिक्स और ट्विटर मॉनिटरिंग के लिए डिजाइन किया गया है. ट्वीट बाइंडर की रैंकिंग के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, अभिनेता सलमान खान, राहुल गांधी, शाहरुख खान और अक्षय कुमार भी सीएम योगी से पीछे नजर आते हैं.

इसे भी पढ़ें – UP News : गोवंश की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ब्राजील से लेगी मदद, बनाई ये प्लान

इंटरनेट मीडिया पर सीएम योगी की गिनती सबसे सक्रिय और लोकप्रिय राजनेता के रूप में है. योगी के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 2.65 करोड़ फॉलोअर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 77 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी कई अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर भी सक्रिय हैं. कू एप पर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या 68 लाख है और इस प्लेटफार्म पर वह सबसे ऊपर हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक