चंडीगढ़. उत्तर प्रदेश के की फायरब्रांड नेता एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए जबरदस्त डिमांड है. भाजपा के उम्मीदवार शहर ही नहीं ग्रामीण इलाकों में बुलडोजर बाबा की जनसभाएं कराने के लिए प्रदेश भाजपा से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक जुगाड़ लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के बाद पंजाब में योगी आदित्यनाथ की सबसे अधिक डिमांड है. पंजाब का व्यापारी हो या उद्यमी वर्ग सभी की इच्छा है कि उनके यहां योगी आदित्यनाथ की जनसभा हो.
इसका खुलासा खुद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने किया. उन्होंने कहा कि ज्यादातर उम्मीदवारों की वह डिमांड है कि योगी की एक जनसभा उनके हलके में जरूर हो. जाखड़ ने बताया कि लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में योगी की जनसभाएं कराने के लिए लगातार मांग उठ रही है है और इसका मुख्य कारण है कि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बदतर है. भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारकों सूची में पहले 5 स्थान पर रखा था. उत्तर प्रदेश में गैंगस्टरों और बदमाशों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी ने जिस तरह से अभियान चलाया उसका असर देखने को मिल रहा है. यहां तक कि उत्तर प्रदेश में निवेश करने वाले बड़े-बड़े कार्पोरेट घराने भी उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति में बड़ा सुधार लाने के लिए योगी की प्रशासनिक क्षमता के कायल है.
योगी आदित्यनाथ 20 मई को चंडीगढ़ में भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन के लिए एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी मिलते ही पटियाला से भाजपा की उम्मीदवार परनीत कौर ने जीरकपुर में योगी आदित्यनाथ की रैली करवाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं से संपर्क किया है.
- ‘मां को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया’, शारदा सिन्हा की मौत से टूटा बेटे अंशुमान का दिल, लालू-तेजस्वी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- अंबेडकर अस्पताल में आग लगने की घटना में मरीज और डॉक्टर सुरक्षित, स्वास्थ्य मंत्री ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई बहू, सास को ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस को गुमराह करने इन पर लगाया आरोप
- महिला विधायक का अनोखा अंदाज: बुलडोजर पर सवार होकर मेला देखने पहुंचीं, VIDEO VIRAL
- ‘पहिले-पहिले हम कइनी छठ माई बरती तोहार…’, अमर हुईं पद्मभूषण शारदा सिन्हा, PM मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख