गोरखपुर. विजयादशमी के अवसर पर शनिवार शाम गोरखनाथ मंदिर से पारंपरिक शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें रथ पर गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सवार थे. यात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंची. जहां योगी आदित्यनाथ ने देवाधिदेव महादेव समेत अन्य देव विग्रहों की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की. यहां से शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान में पहुंची. जहां चल रही रामलीला में उन्होंने प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया. इसके अलावा उन्होंने भगवान श्रीरामचंद्र जी, माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी की आरती उतारी.
इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधत किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई मानवता के खिलाफ कार्य करेगा, गरीबों, महिलाओं पर अत्याचार करेगा, अधर्म और असत्य के मार्ग पर चलेगा तो उसका पुतला भी ऐसे ही जलाया जाएगा, जैसे रावण के पुतले जलाए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Dussehra 2024 : विजयदशमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने की पूजा अर्चना, मठ में हुआ विशिष्ट अनुष्ठान
उन्होंने आगे कहा कि भारत का हिंदू सनातन समाज कभी भी विपन्न नहीं रहा. बल, बुद्धि और वैभव में सदैव दुनिया के अंदर अग्रणी रहा. हमारा व्यक्तिगत स्वार्थ, संप्रदाय, मजहब, क्षेत्र या भाषा, राष्ट्र से बढ़कर नहीं हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि संगठित रहेंगे, तो सुरक्षित भी रहेंगे. योगी ने कहा कि राजनीतिक स्वतंत्रता, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्वतंत्रता की भी वाहक होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विरासत और विकास की यात्रा मजबूती के साथ आगे बढ़ी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक