गड़हनी। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने INDI गठबंधन, राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि जो लोग आज एकजुट होकर सत्ता पाने की कोशिश कर रहे हैं, वे वही हैं जिन्होंने पहले बिहार को बर्बादी के रास्ते पर धकेला था।
राशन पर डाका डालने आया है
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि INDI गठबंधन की नीयत साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि राजद शासन में गरीबों को न तो राशन मिला और न ही सम्मान। इन लोगों ने गरीबों का राशन ही नहीं, बल्कि पशुओं का चारा भी खा लिया। वही लोग अब फिर से बिहार की जनता को धोखा देने निकले हैं। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के हर गरीब तक राशन पहुंचाया, लेकिन विपक्षी दल उस व्यवस्था को भी बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं।
राजद के समय में नौकरी नहीं, जमीन की लूट हुई
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार और गुंडाराज का बोलबाला था। राजद के शासन में नौकरी के नाम पर ठगी हुई, युवाओं के पैरों के नीचे की जमीन हड़प ली गई। किसानों की जमीनों पर कब्जे करवाए गए और प्रशासन में माफिया राज कायम हुआ। योगी ने कहा कि अब बिहार में जनता बदलाव चाहती है भय, भ्रष्टाचार और बेतरतीबी से मुक्ति।
रोजगार की ओर बढ़ रहा है
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने बिहार को नई दिशा दी है। आज के बिहार में नौकरी भी है, रोजगार भी है, निवेश भी है और विकास भी है। नया बिहार आत्मनिर्भरता और प्रगति की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार गरीबों, किसानों और युवाओं के भविष्य को मजबूत करने में जुटी है।
महिलाओं की सुरक्षा पर बोले योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजद शासन में बहन-बेटियां असुरक्षित थीं। पहले बिहार में महिलाएं घर से बाहर निकलने से डरती थीं, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। कानून व्यवस्था पहले से कहीं मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
बिहार अब माफिया राज नहीं
योगी ने जनता से अपील की कि वे बिहार को फिर से अराजकता के दौर में न जाने दें। यह नया बिहार है जहां माफिया नहीं, विकास की राजनीति है। मोदी-नीतीश की जोड़ी ने जनता का विश्वास जीता है और बिहार को नए युग में प्रवेश कराया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

