अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार. छत्तीसगगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बालौदाबाजार जिले के भाटापारा विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए भगवान राम के ननिहाल और माता कौशिल्या के मायके की भूमि को प्रणाम किया. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ 15 साल पहले एक बीमारु राज्य था, लेकिन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विकास करके दिखाया है. अब देश में सबसे समृद्धि शाली राज्य छत्तीसगढ़ बन गया है. जिसका पूरा श्रेय रमन सिंह को जाता है. उन्होंने कांग्रेस के लोगों को दलाल कहते हुए कहा कि नक्सलियों को कांग्रेस ने ही पैदा किया है. छत्तीसगढ़ में चौथी बार रमन सरकार बनते ही नक्सलियों का सफाया हो जाएगा.

योगी ने कहा कि राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नकल करने से अक्ल नहीं आती है. राहुल गांधी हिन्दू होने की बात करते है और पूजा के समय मुसलमानों की तरह घुटने पर बैठ कर करते है. कांग्रेस की राज्य और देश में राजनीति नेतृत्वविहीन है. कांग्रेस बिना नेतृत्व के ही चल रही है. योगी ने मतदाताओं से 20 नवंबर को कमल छाप पर वोट देने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी बाधा कांग्रेस ही है. जिस वजह से भगवान राम के मंदिर का निर्माण नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वकील कपिल सिब्बल ने जनभावनाओं का अपमान किया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट मे अर्जी लगाई है कि 2019 के पहले सुनवाई नहीं होनी चाहिए. इसलिए कांग्रेस राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी रोड़ा है.

वहीं आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण व अंतिम चरण के लिए प्रचार-प्रसार का शोर शाम 5 बजे के बाद से थम चुका है. अब प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर जाकर ही वोट मांग सकते है.