चंद्रकांत देवांगन, भिलाई। छत्तीसगढ़ में हैट्रिक बना चुकी भाजपा अब चौथी पारी के लिए अपनी सारी ताकत प्रदेश में झोंक दी है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पीएम मोदी के साथ ही तमाम स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है. अपने दो दिवसीय प्रवास पर वैशाली नगर पहुंचे हिंदुवादी नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी के लिए आमसभा ली. इस दौरान आदित्यनाथ ने कांग्रेस के ऊपर तीखा हमला बोलते हुए विकृत मानसिकता की पार्टी करार दिया. योगी ने कहा कि कांग्रेस भिलाई के कुंड निर्माण में ही बाधा नहीं पहुंचा रही बल्कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में भी बाधा पुहंचा रही है. योगी ने कहा कि कांग्रेस खुद विकास तो नहीं करती पर विकास में बाधा भी करती है.

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के ऊपर जाति और क्षेत्र के आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विकास से कोई लेना देना नहीं है उसने जाति और क्षेत्र के आधार पर लोगों को बांटा है. कांग्रेस सिर्फ वोट बनाने का काम कर रही है. योगी ने कांग्रेस को जहां कश्मीर समस्या की वजह बताया वहीं नक्सलवाद के लिए भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस की वजह से ही कश्मीर जल रहा है, पूर्वोत्तर में जो हालात हैं और नक्सलवाद की वजह भी कांग्रेस की ही देन है. कांग्रेस ने देश में जनता के विकास की कोई योजना नहीं चलाई. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब देश में संकट आता है तो राहुल गांधी भारत में नहीं रहते. उनको नानी याद आती है. उनसे पूछना चाहिए कि उनका ननिहाल कहां है. राहुल गांधी ने भारत के हिन्दुओं को विदेश में आतंकवादी कहा है. जब उनको देश का युवा आतंकवादी लगता है. वो अमेरिका के राजदूत से मिलकर कहते हैं कि देश को लश्कर के आतंकवाद से खतरा नहीं है जितना हिन्दू आतंकवाद से खतरा है. जब वो हिन्दू को आतंकवाद कहते हैं तो उनसे वोट मांगने क्यों आते हैं. राज्य और केन्द्र सरकार ने बिना भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों के लिए काम किया है. शौचालय से लेकर नारी शक्ति, स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा के लिए काम किया है. योगी ने कहा राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज तक चुनाव नहीं जीत पाई और आगे भी जीतना मुश्किल है. कांग्रेस की संस्कृति नक्सलवाद, अलगाववाद, भ्रष्टाचार से जुड़ी है.